चूरू: राजस्थान के चूरू जिले के भाणोदा गांव के पास बुधवार दोपहर भारतीय वायुसेना (IAF) का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा दोपहर करीब 12:40 बजे हुआ, जब विमान एक खेत में गिरा। राजलदेसर थाना प्रभारी कमलेश ने पुष्टि की कि दुर्घटनास्थल से मानव अवशेष बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह विमान वायुसेना के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सूरतगढ़ एयर फोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के बाद क्रैश हुआ। हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। रतनगढ़ क्षेत्र में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक शव भी बरामद किया गया है।
वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि विमान में दो पायलट सवार थे और विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी। हादसे की सूचना मिलते ही वायुसेना के हेलिकॉप्टरों को रेस्क्यू के लिए भेजा गया।
यह घटना हाल के महीनों में IAF के लड़ाकू विमानों की हुई दुर्घटनाओं की श्रृंखला में एक और जोड़ है।
- अप्रैल में, एक दो-सीटर जगुआर विमान जामनगर एयरबेस से रात के प्रशिक्षण मिशन पर उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तकनीकी खराबी के चलते दोनों पायलटों को इजेक्ट करना पड़ा था, जिसमें पायलट सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई थी।
- मार्च 7 को एक और जगुआर विमान हरियाणा के अंबाला के पास क्रैश हुआ था, हालांकि उस हादसे में पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा था।
लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं ने वायुसेना के प्रशिक्षण और तकनीकी सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है और आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।