Indore murder case: मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के युवक की हत्या में पत्नी शामिल, गाजीपुर से पत्नी सहित 4 गिरफ्तार

Indore murder case: मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के युवक की हत्या में पत्नी शामिल, गाजीपुर से पत्नी सहित 4 गिरफ्तार
Indore murder case: मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के युवक की हत्या में पत्नी शामिल, गाजीपुर से पत्नी सहित 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली/शिलॉन्ग: मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने राजा की पत्नी समेत चार लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, पत्नी सोनम ने सुपारी देकर पति की हत्या करवाई।

मेघालय की डीजीपी इदाशिशा नोंगरांग ने पुष्टि की कि सोनम ने मध्य प्रदेश के तीन सुपारी किलरों को हायर किया था। इस साजिश को अंजाम देने के लिए वे भी उनके साथ मेघालय गए थे।

मुख्यमंत्री ने की पुलिस की सराहना

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इस केस में त्वरित कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा,

“सिर्फ 7 दिनों में मेघालय पुलिस ने राजा मर्डर केस में बड़ी सफलता हासिल की है। तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश से पकड़ा गया है, जबकि महिला ने आत्मसमर्पण किया है। एक और आरोपी की तलाश जारी है।”

गाज़ीपुर से बरामद हुई पत्नी सोनम

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय में लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव चेरापूंजी के पास सोहरारिम की एक खाई से बरामद हुआ। सोनम 17 दिन तक लापता रही, जिसके बाद वह उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में एक ढाबे से बरामद की गई।

मेघालय पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से और दो को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। विशेष जांच दल (SIT) की निगरानी में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

गवाह ने बताई आखिरी बार की मुलाकात

स्थानीय गाइड अल्बर्ट पडे ने पुलिस को जानकारी दी कि 23 मई को उन्होंने राजा और सोनम को तीन अन्य पुरुषों के साथ नॉन्गरियाट से मावलाखियात की ओर जाते देखा था। यह रास्ता लगभग 3,000 सीढ़ियों का है। उन्होंने बताया कि चारों पुरुष आगे चल रहे थे और महिला पीछे। वे हिंदी में बात कर रहे थे, लेकिन पडे केवल खासी और अंग्रेज़ी समझते हैं।

जांच जारी, जल्द होगी और गिरफ्तारी

डीजीपी नोंगरांग के अनुसार, हत्या की साजिश काफी पहले रची गई थी। पुलिस को संदेह है कि पत्नी ने शादी से पहले ही हत्या की योजना बनाई थी। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और एक अन्य फरार आरोपी की तलाश में मध्य प्रदेश में सर्च ऑपरेशन जारी है।

यह मामला देश भर में हलचल मचा रहा है, जहां एक हनीमून ट्रिप खौफनाक साजिश और हत्या में तब्दील हो गया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी दोषियों को सजा दिलाई जा सके।

Digikhabar Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.