
नई दिल्ली/कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुडर वन क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है, जबकि भारतीय सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) घायल हुआ है। घायल जवान का इलाज जारी है।
यह मुठभेड़ सोमवार को उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुडर वन क्षेत्र में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया जो बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
सेब के बाग में मिला आतंकी का शव
मुठभेड़ स्थल पर एक आतंकी का शव सेब के बाग में पड़ा मिला है। हालांकि, मारे गए आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम — जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) शामिल हैं — ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।
सेना ने दी जानकारी
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बताया कि सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी थी। जब उन्हें ललकारा गया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक आतंकी मारा गया, जबकि एक JCO घायल हो गया।
मुठभेड़ अभी भी जारी है, क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि एक और आतंकी इलाके में छिपा हो सकता है। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार
कुलगाम मुठभेड़ के कुछ घंटे पहले जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सिराज खान, निवासी सरगोधा (पंजाब प्रांत, पाकिस्तान) के रूप में हुई है।
रविवार रात 9:20 बजे ऑक्ट्रॉय चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने उसे सीमा पार करते देखा। ललकारने पर भी वह नहीं रुका, जिसके बाद जवानों ने कुछ राउंड फायर किए और उसे सीमा बाड़ के पास गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद हुई है।
अधिकारियों के अनुसार, सिराज खान से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके भारत में घुसने की असली मंशा का पता लगाया जा सके। इन घटनाओं के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासकर दक्षिण कश्मीर और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है।