Nagpur Violence: देवेंद्र फडणवीस ने बताया साजिशन हमला, ‘छावा’ फिल्म को ठहराया जिम्मेदार!

Nagpur Violence: देवेंद्र फडणवीस ने बताया साजिशन हमला, 'छावा' फिल्म को ठहराया जिम्मेदार!
Nagpur Violence: देवेंद्र फडणवीस ने बताया साजिशन हमला, 'छावा' फिल्म को ठहराया जिम्मेदार!

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नागपुर में हुई हिंसा को सुनियोजित बताया। उन्होंने कहा कि भीड़ ने पैटर्न के तहत घरों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। विधानसभा में बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि विक्की कौशल-स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने लोगों की भावनाएं भड़काई, जिससे औरंगजेब के प्रति गुस्सा साफ नजर आया।

कर्फ्यू और घायल पुलिसकर्मी

हिंसा के बाद नागपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि 33 पुलिसकर्मी, जिनमें तीन डीसीपी शामिल हैं, घायल हुए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया।

सोची-समझी साजिश के संकेत

फडणवीस ने दावा किया कि हमले में एक पैटर्न था और यह स्वतःस्फूर्त नहीं था। उन्होंने बताया कि मौके पर पत्थरों से भरी ट्रॉली मिली, जिससे साफ है कि लोग पहले से इसकी तैयारी कर चुके थे।

डिप्टी सीएम शिंदे का आरोप

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी हिंसा को साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, “रात 8 बजे 2,000 से 5,000 लोग कैसे इकट्ठा हो गए? बड़ी संख्या में पत्थर फेंके गए, एक अस्पताल में तोड़फोड़ की गई, देवी-देवताओं की तस्वीरें जला दी गईं और पेट्रोल बम तक इस्तेमाल किए गए।” उन्होंने कहा कि सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।

हिंसा का घटनाक्रम

फडणवीस के अनुसार, सोमवार सुबह 11:30 बजे विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने नागपुर के महल क्षेत्र में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से पुआल से बनी कब्र को जलाया।

शाम होते-होते अफवाह फैली कि जलाई गई कब्र में धार्मिक सामग्री थी। इसके बाद 200-300 लोग एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

7:30 बजे हिंसा ने गंभीर रूप ले लिया। हथियारों से लैस नकाबपोश लोगों ने पथराव किया, जिससे पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी। दो जेसीबी और एक क्रेन को आग के हवाले कर दिया गया।

बीजेपी विधायक का दावा

बीजेपी विधायक प्रवीन दटके ने हिंसा को हिंदुओं पर सुनियोजित हमला बताया। उन्होंने कहा कि हमले में खास समुदाय को निशाना बनाया गया, जबकि मुस्लिम समुदाय की संपत्तियां सुरक्षित रहीं। दटके ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री फडणवीस दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

स्थिति पर कड़ी नजर

कर्फ्यू के साथ नागपुर के 11 पुलिस थानों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक (DGP) ने नागपुर पुलिस कमिश्नर और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर हालात का जायजा लिया।

फडणवीस ने कहा, “हिंसा एक पूर्व-नियोजित साजिश थी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और कानून व्यवस्था बहाल की जाएगी।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.