भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को बीजू जनता दल (बीजेडी) के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह अवसर उनके पिता और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की 28वीं पुण्यतिथि पर हुआ, जिनके नाम पर पार्टी की स्थापना हुई थी।
बीजेडी के संगठनात्मक चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर प्रताप के देब ने जानकारी दी कि नामांकन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली और इस दौरान केवल नवीन पटनायक ने ही नामांकन भरा। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य ने नामांकन नहीं भरा है, इसलिए 19 अप्रैल को संखा भवन में औपचारिक रूप से नवीन पटनायक के अध्यक्ष बनने की घोषणा की जाएगी। नवीन पटनायक 1997 में पार्टी की स्थापना के बाद से लगातार आठ बार बीजेडी के अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। पिछली बार वे फरवरी 2020 में इस पद पर निर्वाचित हुए थे।
नामांकन भरने के बाद पटनायक ने कहा कि बीजेडी सरकार ने वर्ष 2000 से 2024 तक ओडिशा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और राज्य को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है। बिना किसी पार्टी का नाम लिए पटनायक ने कहा, “आज कुछ लोग हमारे महापुरुषों के योगदान और बलिदान को कमतर आंकने की कोशिश कर रहे हैं। इतिहास को बदलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए कि इतिहास किसी एक की मर्जी से नहीं बदलता, वह एक राष्ट्र के अनुभवों की सामूहिक अभिव्यक्ति है।” वहीं, ओडिशा बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल ने पटनायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम बीजू पटनायक का सम्मान करते हैं और उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। लेकिन पटनायक का यह बयान पूरी तरह राजनीतिक है और एक पांच बार मुख्यमंत्री रहे व्यक्ति से इस प्रकार की टिप्पणी की अपेक्षा नहीं की जाती।”