हिसार/यमुनानगर: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में विशाल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर “कट्टरपंथियों की तुष्टिकरण की राजनीति” करने का आरोप लगाया और वक्फ़ (संशोधन) कानून को लेकर कहा कि “यह कानून भूमि माफिया को फायदा पहुंचाने वाला था, गरीब मुसलमानों को इससे कुछ नहीं मिला। अब यह लूट बंद होगी।”
मोदी ने कहा, “वक्फ़ कानून के तहत लाखों हेक्टेयर ज़मीन अलग रखी गई, लेकिन असली लाभार्थी तो जमीन माफिया थे। नई वक्फ़ क़ानून में अब आदिवासी ज़मीन वक्फ़ बोर्ड के नाम पर नहीं जा सकेगी। यही असली सामाजिक न्याय है – गरीब और पसमांदा मुस्लिमों को हक़ देना।”
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया, उन्हें चुनाव हरवाया और उनकी विरासत मिटाने की कोशिश की। उन्होंने संविधान को भी वोट बैंक की राजनीति का ज़रिया बना दिया।”
यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा एक समान नागरिक संहिता का विरोध किया जबकि संविधान की आत्मा यही चाहती थी। “उत्तराखंड में अब सेक्युलर सिविल कोड लागू है, लेकिन कांग्रेस को इससे भी दिक्कत है,” उन्होंने कहा।
खरगे का पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर ऐतिहासिक पाखंड का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जब बाबासाहेब ने बौद्ध धर्म अपनाया, तो इन्हीं लोगों ने उन्हें अछूत कह दिया। हिंदू महासभा ने उनका विरोध किया था।”
खरगे ने महिला आरक्षण विधेयक के संदर्भ में कांग्रेस की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा, “महिलाओं के आरक्षण में एससी, एसटी, ओबीसी को शामिल करने की मांग कांग्रेस ने की थी। यही है असली सामाजिक न्याय।”
हिसार से अयोध्या की पहली उड़ान
पीएम मोदी ने अपने हरियाणा दौरे में हिसार से अयोध्या के लिए पहली व्यावसायिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने हिसार एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल की आधारशिला रखी। इसके साथ ही यमुनानगर में 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट और गोबरधन योजना के तहत बायोगैस प्लांट का लोकार्पण किया।