पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को दी नसीहत।

Prashant Kishor
Prashant Kishor

पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को दी नसीहत।

पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को दी नसीहत।

पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर (PK) ने कांग्रेस पर बड़ा बयान दुया है। उनका कहना है कि चुनाव में प्रदर्शन खराब रहे तो राहुल गांधी को ब्रेक ले लेना चाहिए। पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर का कहना है कि 2024 लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस को उम्मीद के अनुसार नतीजे नहीं मिलते तो राहुल गांधी को राजनीति से ब्रेक लेने पर विचार करना चाहिए। PK ने कहा कि, ‘राहुल कांग्रेस को जिताने के लिए पिछले 10 साल से असफल प्रयास कर रहे हैं। इसके बावजूद वे न तो राजनीति से अलग हुए और न ही किसी और को पार्टी का चेहरा बनने दिया। मेरी नजर में यह लोकतांत्रिक नहीं है।’

बीजेपी पर भी सीट को लेकर किया बड़ा दावा

जिसके बाद बीजेपी पर उनसे सवाल किए गए तो उन्होने बताया कि भाजपा को दक्षिण और पूर्व में फायदा मिलेगा, प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। वह 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। हालांकि, उन्होंने भाजपा के 370 सीटें जीतने के दावे को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि विपक्ष की सुस्त और कमजोर रणनीति की वजह से भाजपा को दक्षिण और पूर्वी भारत में फायदा होता साफ दिख रहा है। इन दो क्षेत्रों में 2019 के मुकाबले पार्टी के वोट शेयर और सीटें बढ़ सकती हैं। प्रशांत ने कहा कि भाजपा का प्रभाव है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी को हराया नहीं जा सकता है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.