नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाहों ने यात्रियों के बीच मचा दी थी खलबली, लेकिन IRCTC ने कर दी है साफ-साफ बात! Tatkal टिकट बुकिंग के टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है, और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन है।
क्या है खबर
बीते कुछ दिनों से वायरल हो रही कुछ पोस्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 15 अप्रैल से Tatkal और Premium Tatkal टिकटों की बुकिंग टाइमिंग में बदलाव किया गया है। यात्रियों में इस खबर को लेकर हड़कंप मच गया था – लेकिन IRCTC ने सच्चाई सामने रख दी है।
IRCTC ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,
“सोशल मीडिया पर Tatkal और Premium Tatkal की बुकिंग टाइमिंग को लेकर कुछ पोस्ट्स वायरल हो रही हैं। लेकिन हम स्पष्ट करते हैं कि AC और Non-AC क्लास के Tatkal बुकिंग टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एजेंट्स के लिए बुकिंग टाइमिंग भी वैसी की वैसी है।”
Tatkal बुकिंग
टिकट बुकिंग की मौजूदा प्रक्रिया कुछ इस तरह है:
- AC क्लास (2A, 3A, CC, EC, 3E): सुबह 10 बजे से शुरू
- Non-AC क्लास (SL, FC, 2S): सुबह 11 बजे से शुरू
Tatkal टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले, ट्रेन के ओरिजिन स्टेशन के आधार पर बुक किए जाते हैं। First AC में Tatkal बुकिंग उपलब्ध नहीं होती।
ज्यादा दाम, कम समय
Tatkal एक ‘last-minute rescue plan’ जैसा होता है, जिसमें सीमित सीटें थोड़ी ऊंची कीमत पर दी जाती हैं।
- सेकंड क्लास में 10% अतिरिक्त चार्ज
- बाकी सभी क्लास में 30% अतिरिक्त चार्ज
(ये शुल्क न्यूनतम और अधिकतम लिमिट के अनुसार तय होते हैं)
यात्रियों को ध्यान रखना चाहिए कि कन्फर्म Tatkal टिकट पर रिफंड नहीं मिलता। हां, अगर टिकट वेटलिस्ट में रह जाए या रेलवे की गलती से कैंसिल हो, तो तय नियमों के तहत कटौती के बाद रिफंड दिया जाता है।