Raja Murder Case: सामने आए सभी आरोपियों के नाम, राज कुशवाह निकला मास्टरमाइंड, सोनम ने रची थी साजिश

Raja Murder Case: सामने आए सभी आरोपियों के नाम, राज कुशवाह निकला मास्टरमाइंड, सोनम ने रची थी साजिश
Raja Murder Case: सामने आए सभी आरोपियों के नाम, राज कुशवाह निकला मास्टरमाइंड, सोनम ने रची थी साजिश

इंदौर/शिलांग/गाज़ीपुर: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल सभी प्रमुख आरोपियों के नाम सामने आ चुके हैं। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि इस खौफनाक साजिश की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि खुद राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी थी।

राजा और सोनम हाल ही में शादी के बाद हनीमून पर मेघालय गए थे, जहां 23 मई को दोनों लापता हो गए थे। करीब दस दिन बाद राजा का शव चेरापूंजी के पास सोहरारीम इलाके की एक खाई में पाया गया था। इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए इंदौर और मेघालय पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर जांच की, जिसके बाद हत्याकांड की परतें खुलती चली गईं।

सोनम गाज़ीपुर से गिरफ्तार

सोमवार सुबह सोनम को उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिले के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। इंदौर क्राइम ब्रांच ने गाज़ीपुर पुलिस को इनपुट दिया था, जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तार हुए तीन आरोपी, एक फरार

इस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों के नाम हैं:

  • विक्की ठाकुर
  • आनंद
  • राज कुशवाह

जबकि चौथा आरोपी विशाल चौहान अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।

राज कुशवाह: हत्याकांड का मास्टरमाइंड

पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि राज कुशवाह इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड था। वह लगातार सोनम के संपर्क में था और पूरी योजना को अंजाम देने में उसकी प्रमुख भूमिका रही। कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) के आधार पर पुलिस ने उसे ट्रैक कर पकड़ा।

आनंद ने किया था पहला हमला

पूछताछ में यह भी सामने आया कि राजा रघुवंशी पर पहला हमला आनंद ने किया था। इसके बाद अन्य आरोपियों ने मिलकर उसे खाई में फेंक दिया। हत्या की पूरी योजना पहले से तय थी और सोनम की सहमति से इसे अंजाम दिया गया।

अब आगे क्या?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही विशाल चौहान की गिरफ्तारी के लिए टीमें मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की भी तैयारी चल रही है। यह मामला न सिर्फ रिश्तों के विश्वास को तोड़ने वाला है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे सुनियोजित अपराधों को अंजाम देने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है। फिलहाल देश भर में यह हत्याकांड चर्चा का विषय बना हुआ है।

Digikhabar Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.