‘Sardaar Ji 3’ ने पाकिस्तान में तोड़ा सलमान की ‘Sultan’ का रिकॉर्ड, भारत में बैन से प्रोड्यूसर को इतने का नुकसान

'Sardaar Ji 3' ने पाकिस्तान में तोड़ा सलमान की 'Sultan' का रिकॉर्ड, भारत में बैन से प्रोड्यूसर को इतने का नुकसान
'Sardaar Ji 3' ने पाकिस्तान में तोड़ा सलमान की 'Sultan' का रिकॉर्ड, भारत में बैन से प्रोड्यूसर को इतने का नुकसान

नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 भारत में रिलीज न होने के बावजूद पाकिस्तान में धमाल मचा रही है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी के चलते विवादों में घिरी यह फिल्म 27 जून को पाकिस्तान में रिलीज हुई और दो दिनों में ही 7.15 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (करीब ₹2.15 करोड़ भारतीय रुपये) कमा चुकी है।

इतना ही नहीं, फिल्म ने पाकिस्तान में सलमान खान की 2016 में आई ब्लॉकबस्टर सुल्तान का ओपनिंग डे रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

वर्ल्डवाइड भी किया कमाल

दिलजीत की टीम के अनुसार, सरदार जी 3 ने दुनियाभर में 11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में पाकिस्तान के कई सिनेमाघरों में हाउसफुल शो देखे जा सकते हैं, जो दर्शकों के बीच फिल्म की लोकप्रियता को दर्शाता है।

भारत में नहीं हुई रिलीज, प्रोड्यूसर को भारी नुकसान

हालांकि, फिल्म भारत में रिलीज नहीं की गई, जिससे इसके निर्माता गुणबीर सिंह सिद्धू को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में सिद्धू ने कहा, “भारत में रिलीज न होने से हमें 40% का नुकसान हो चुका है। अब मैं भविष्य में कभी किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करूंगा।”

विवादों में घिरी रही फिल्म

फिल्म को लेकर देश में बवाल तब मचा जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग पर सवाल उठे। बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य समेत कई लोगों ने इस पर दिलजीत को आड़े हाथों लिया।

फिलहाल, जहां एक ओर सरदार जी 3 पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, वहीं भारत में इसके बायकॉट और विवाद ने फिल्म की रिलीज को पूरी तरह रोक दिया है।