मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला इस हफ्ते भी जारी है। बुधवार को कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ। आज बीएसई सेंसेक्स 176.43 अंकों (0.21%) की गिरावट के साथ 83,536.08 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 भी 46.40 अंकों (0.18%) की गिरावट के साथ 25,476.10 के स्तर पर आ गया।
ट्रंप की टैरिफ नीति बनी गिरावट की वजह
बाजार में आज की कमजोरी की एक बड़ी वजह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर सख्त रुख माना जा रहा है, जिसने वैश्विक निवेशकों की चिंता बढ़ा दी। मंगलवार को जहां बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था, वहीं बुधवार को बाजार नकारात्मक रुख के साथ खुला और दिनभर उसी दबाव में रहा।
कौन रहे हरे निशान में, किसे हुआ नुकसान?
सेंसेक्स में 13 शेयरों में बढ़त, 17 में गिरावट
- बजाज फाइनेंस के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.40% चढ़े।
- इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.26%,
अल्ट्राटेक सीमेंट 0.90%,
पावरग्रिड 0.62%,
एशियन पेंट्स 0.57%,
महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.49%,
आईटीसी 0.48%,
एचडीएफसी बैंक 0.45%,
बजाज फिनसर्व, एटरनल, मारुति सुजुकी,
कोटक महिंद्रा बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में भी हल्की बढ़त दर्ज की गई।
सबसे बड़ा नुकसान एचसीएल टेक को
- आज सबसे ज्यादा गिरावट एचसीएल टेक के शेयरों में देखने को मिली, जो 2.03% की गिरावट के साथ बंद हुए।
- इसके अलावा, टाटा स्टील 1.76%,
टेक महिंद्रा 1.39%,
रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.28%,
बीईएल, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, टीसीएस, ट्रेंट,
भारती एयरटेल, सन फार्मा,
अडाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, टाइटन, एसबीआई,
एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 21 शेयर चढ़े, 29 गिरे
निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 29 शेयरों ने लाल निशान में कारोबार समाप्त किया। इससे बाजार की संवेगात्मक स्थिति कमजोर दिखी। शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं और अमेरिकी टैरिफ नीति पर ट्रंप का सख्त रुख अहम कारण रहे। हालांकि, कुछ चुनिंदा शेयरों ने बढ़त के साथ बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश की, लेकिन दबाव हावी रहा। आने वाले दिनों में बाजार की दिशा वैश्विक संकेतों और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी।