Soha Ali Khan ने शादी को बताया ‘Professional Suicide’, मां Sharmila Tagore की हिम्मत को किया सलाम

Soha Ali Khan ने शादी को बताया ‘Professional Suicide’, मां Sharmila Tagore की हिम्मत को किया सलाम
Soha Ali Khan ने शादी को बताया ‘Professional Suicide’, मां Sharmila Tagore की हिम्मत को किया सलाम

मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने उस दौर में क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी का फैसला लिया जब वह अपने करियर की बुलंदियों पर थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी बेटी और अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपनी मां की हिम्मत, स्वतंत्रता और सोच की सराहना की। उन्होंने बताया कि कैसे शर्मिला टैगोर ने समाज के बने-बनाए नियमों को तोड़ा और अपने फैसलों पर हमेशा डटी रहीं।

‘मां ने अपने दिल की सुनी, समाज की नहीं’

सोहा अली खान ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं। उन्होंने बताया, “मेरी मां न सिर्फ आत्मनिर्भर थीं, बल्कि 13 साल की उम्र से ही पैसा कमाने लगी थीं। उस समय फिल्मों में काम करना ‘अच्छी लड़कियों’ के लिए नहीं माना जाता था। लेकिन मां ने वही किया जो उनका दिल कहता था। उन्होंने अपने धर्म से बाहर जाकर शादी की और कभी इस बात की परवाह नहीं की कि लोग क्या कहेंगे।”

‘उन्हें कहा गया कि शादी करना करियर खत्म कर देना है’

सोहा ने खुलासा किया कि जब उनकी मां ने शादी का फैसला किया था, तब लोगों ने कहा था कि यह उनके करियर के लिए ‘प्रोफेशनल सुसाइड’ जैसा होगा। सोहा ने कहा, “उन्हें कहा गया कि करियर के पीक पर शादी करने से सब कुछ खत्म हो जाएगा। लेकिन उन्होंने कहा, ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं करूंगी।’ और उन्होंने न सिर्फ शादी की, बल्कि शादी के बाद भी लगातार काम करती रहीं।”

‘मेरे पिता बेहद प्रगतिशील सोच रखते थे’

सोहा ने अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी की सोच की भी तारीफ की और बताया कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी के काम करने पर कभी सवाल नहीं उठाया। उन्होंने कहा, “लोग मां से पूछते थे कि आपके पति आपको काम करने की इजाजत कैसे देते हैं? और मां कहती थीं, ‘इजाजत का क्या मतलब?’ मेरे पिता बेहद खुले विचारों वाले इंसान थे।”

शर्मिला टैगोर ने निभाए चुनौतीपूर्ण किरदार

सोहा ने बताया कि उनकी मां ने हमेशा लीक से हटकर काम किया। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में ‘आराधना’ जैसी फिल्म में राजेश खन्ना की मां का किरदार निभाया, जिसमें उन्होंने ग्रे हेयर और भारी मेकअप किया, जबकि वह उस समय सिर्फ 26 साल की थीं। सोहा ने कहा, “वह हमेशा नया करने को तैयार रहती थीं। वह आज भी मेहनत करती हैं और हमें सशक्त बनाती हैं।”

सोहा की हालिया फिल्म ‘छोरी 2’ हुई रिलीज

सोहा अली खान की नई हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नुसरत भरूचा, गश्मीर महाजनी और सौरभ गोयल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 2021 में आई फिल्म ‘छोरी’ का सीक्वल है, जिसमें एक मां अपनी बेटी को अलौकिक ताकतों से बचाने के लिए हर हद पार करती है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.