
नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती उर्फ डॉ. पार्थसारथी पर 15 से अधिक छात्राओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। आरोपित स्वामी राजधानी में स्थित ‘श्री शारदा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट’ के प्रमुख थे, जो दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित श्रुंगेरी शारदा पीठ से संबद्ध बताया जा रहा है।
शिकायत में क्या आरोप लगाए गए हैं?
पीड़ित छात्राओं के अनुसार, आरोपी स्वामी द्वारा उन्हें अश्लील भाषा, अभद्र व्हाट्सएप/SMS, और अनचाहा शारीरिक संपर्क का सामना करना पड़ा। पुलिस जांच के दौरान 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि संस्थान में कार्यरत कुछ महिला फैकल्टी और प्रशासनिक कर्मचारी भी आरोपी के पक्ष में काम करती थीं और छात्राओं पर दबाव डालती थीं कि वे उसकी “मांगों” को मानें।
नकली UN नंबर प्लेट वाली लग्ज़री कार जब्त
जांच के दौरान एक रेड वोल्वो कार भी बरामद हुई, जिस पर नकली यूनाइटेड नेशंस (UN) नंबर प्लेट “39 UN 1” लगी थी। पुलिस के अनुसार, यह नंबर प्लेट स्वयं आरोपी ने तैयार करवाई थी, और इसे किसी भी अधिकृत संस्था से मान्यता नहीं मिली है। कार को वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टिट्यूट के बेसमेंट में खड़ा पाया गया और सीज कर लिया गया है।
आरोपी फरार, लोकेशन आगरा के पास ट्रेस
वसंत कुंज नॉर्थ थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि आरोपी की लोकेशन आगरा के पास ट्रेस की गई है, और उसे पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं। इस मामले में अब तक धारा 164 (सीआरपीसी) के तहत 15 पीड़ितों के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जा चुके हैं। वहीं, बीएनएस की धारा 75(2), 79, 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। CCTV फुटेज की जांच और फॉरेंसिक जांच जारी है।
श्रुंगेरी शारदा पीठ ने आरोपी से तोड़े सारे संबंध
कर्नाटक स्थित दक्षिणाम्नाय श्रुंगेरी शारदा पीठ ने एक आधिकारिक बयान जारी कर स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती से सभी संबंध समाप्त करने की घोषणा की है। पीठ ने कहा कि आरोपी का आचरण अवैध, अनुचित और संस्था की प्रतिष्ठा के लिए हानिकारक पाया गया है। पीठ ने संबंधित अधिकारियों को आरोपी के अवैध कृत्यों की शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि आवश्यक कार्रवाई की जाए।
संस्थान ने दिया सफाई, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी
श्री शारदा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च (SRISIIM) ने कहा है कि संस्थान AICTE से मान्यता प्राप्त है और पीठ के अधीन एक गवर्निंग काउंसिल द्वारा संचालित होता है। इस परिषद की अध्यक्षता प्रो. डॉ. कृष्णा वेंकटेश करते हैं।
उन्होंने आश्वस्त किया कि छात्रों की पढ़ाई, परीक्षा और अकादमिक गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, और छात्रों के हितों की पूर्ण रक्षा की जाएगी।
छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल
इस घटना ने शैक्षणिक व आध्यात्मिक संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। आरोप है कि आश्रम के कुछ वार्डन स्वयं छात्राओं को आरोपी से मिलवाते थे और उनका शोषण रोकने के बजाय, मूकदर्शक या सहभागी बने रहते थे। पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है, और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना है।











