नागरकुरनूल (तेलंगाना): श्रीसैलम लेफ्ट बैंक नहर (SLBC) सुरंग हादसे को एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन अब भी आठ मजदूर मलबे में फंसे हुए हैं। उनके परिवार गहरी चिंता में डूबे हुए हैं और सरकार से जल्द से जल्द राहत अभियान तेज करने की अपील कर रहे हैं।
गुरप्रीत सिंह, जो इन फंसे हुए मजदूरों में से एक हैं, उनके परिवार ने सरकार से जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि गुरप्रीत अपने परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य हैं, और उनके सुरक्षित बाहर आने की पूरी उम्मीदें सरकार और राहत अभियान पर टिकी हैं।
“गुरप्रीत ही परिवार का एकमात्र सहारा
गुरप्रीत सिंह के चाचा कलवान सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि गुरप्रीत और बाकी सभी फंसे मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जाए। हम कल ही यहां आए हैं, कंपनी ने हमें अंदर ले जाकर भरोसा दिलाया है कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।”
उन्होंने बताया कि गुरप्रीत पिछले 20 सालों से इसी कंपनी में काम कर रहे हैं और उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी और दो बेटियां हैं। उन्होंने कहा “पूरा परिवार बुरी स्थिति में है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार सभी आठों लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके परिवारों को सौंपे।”
कैसे हुआ हादसा
यह हादसा 22 फरवरी को हुआ था, जब SLBC सुरंग के 14 किमी के हिस्से में निर्माणाधीन सुरंग का तीन मीटर छत हिस्सा ढह गया। यह दुर्घटना तब हुई जब चार दिन पहले ही लंबे अंतराल के बाद काम दोबारा शुरू किया गया था।
कुछ मजदूर बचकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन आठ मजदूर सुरंग में फंसे रह गए।
तेजी से हो रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने हादसे के बाद बचाव कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि अब बचाव दल के लिए एक ठोस योजना बनाई गई है, जिससे जोखिम को कम करते हुए तेजी से राहत कार्य किया जा सके।
उन्होंने कहा, “अब तक हमने स्थिति का आकलन किया था। हम अब पूरी तरह स्पष्ट हैं कि कैसे बचाव दल के जोखिम को कम किया जाए और अभियान को कैसे आगे बढ़ाया जाए। हमने एक ठोस कार्ययोजना बनाई है। अब हम तेज़ी से काम करेंगे ताकि सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। अगले दो दिनों में राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा।”
परिवारों की सरकार से अपील
इस हादसे के बाद मजदूरों के परिवार बेहद तनाव में हैं। वे सरकार और प्रशासन से लगातार राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग कर रहे हैं।
गुरप्रीत सिंह के परिवार समेत सभी पीड़ितों के परिजन हर पल इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके प्रियजन सुरक्षित बाहर आएंगे। सरकार और बचाव दल अब पूर्ण प्रयास में जुटे हैं ताकि जल्द से जल्द सभी फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सके।