लोकसभा चुनाव से इन परीक्षाओं पर पड़ेगा असर, देखिए पूरी लिस्ट

Exam
Exam

लोकसभा चुनाव से इन परीक्षाओं पर पड़ेगा असर, देखिए पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव से इन परीक्षाओं पर पड़ेगा असर, देखिए पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 01 जून 2024 तक सात चरणों में होने वाले हैं। चुनाव के चलते कई प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल बदला गया है। इनमें यूपीएससी सिविल सर्विसेज,एमएचटी सीईटी (पीसीएम, पीसीबी) एग्जाम, नीट पीजी एग्जाम, केसीईटी, टीएस पॉलिटेक्निक एग्जाम और आईसीएआई सीए एग्जाम आदि शामिल हैं। इसके अलावा और भी कई एग्जाम हैं जिनकी तारीखें बदलने की उम्मीद की जा रही है। वहीं कुछ स्टूडेंट्स नीट यूजी, केसीईटी और जेईई एडवांस्ड एग्जाम डेट को लेकर भी कनफ्यूज हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, MHT CET (PCM और PCB) परीक्षा 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होनी थी। लेकिन चुनाव की वजह से इसकी तारीख बदलकर 22 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच किआ गया है। इसका एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। वहीं जेईई मेन 2024 सेशन-2 के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षा 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होनी थी। लेकिन अब यह 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक ही होगी।

लोकसभा चुनाव के चलते इन परीक्षाओं का बदला गया शेड्यूल:

MHT CET (PCM and PCB): पहले ये परीक्षाएं 16 से 30 अप्रैल के बीच होनी थीं। फिर PCM ग्रुप को 2 से 17 मई तक कर दिया गया। PCB ग्रुप की परीक्षाएं अभी भी 22 से 30 अप्रैल के बीच ही होंगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले मिलेंगे।

तेलंगाना स्टेट पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट: TS POLYCET 2024 की परीक्षा 17 मई को किया जाना था। लेकिन अब यह परीक्षा 24 मई को होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।

CA परीक्षा: ICAI CA इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा 7 मई के बजाय 3, 5 और 9 मई को कराई जाएगी। जबकि ग्रुप 2 परीक्षा 9, 11 और 13 मई के बजाय 11, 15 और 17 मई को परीक्षा होगी।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 और NEET PG 2024: UPSC की परीक्षा पहले 26 मई को होनी थी अब 16 जून को तय किया गया है। वहीं NEET PG 2024 की परीक्षा 23 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा 5 मई को होगी। यह लोक सभा चुनाव की तारीख से क्लैश कर रही है। लेकिन NTA ने अभी तक तारीख में बदलाव का कोई संकेत नहीं दिए हैं।

इन परीक्षाओं की भी तारीखें बदलीं:

आंध्र प्रदेश AP EAPCET 2024-16 से 22 मई (पहले 13 से 19 मई थी)

कर्नाटक CET 2024 18 और 19 अप्रैल (NDA एग्जाम से टकराव ना हो इसलिए बदली)

CUET UG 2024 में हो सकता है बदलाव

CUET UG परीक्षाएं 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जाएंगी, जो 20 मई और 25 मई को चुनाव तिथियों के साथ ओवरलैप कर रही हैं. उन्हें, छात्रों की आवेदन संख्या, चुनाव डेट और क्षेत्र की समीक्षा के बाद बदला जा सकता है। इस पर अभी कोई सुचना जारी नहीं हुई है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.