दिल्ली-एनसीआर के नामी स्कूलों को आया धमकी भरा ईमेल, बम से उड़ाने की मिली धमकी
दिल्ली-एनसीआर के नामी स्कूलों को आया धमकी भरा ईमेल, बम से उड़ाने की मिली धमकी
देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा में करीब 100 स्कूलों में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इन स्कूलों में पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के करीब 60 स्कूलों के अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 40 स्कूल शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि स्कूलों को खाली कराया जा रहा है और स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। साउथ दिल्ली के एमिटी स्कूल और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम की सूचना मिली है। दिल्ली पुलिस का कहना है धमकी भरे मेल्स के हिसाब से जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरे ये ईमेल सुबह 4 बजे विदेश से किए गए थे। मयूर विहार मदर मेरी, नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में धमकी भरे मेल आए हैं। स्कूलों ने अभिभावकों से अपने बच्चों को घर वापस ले जाने को कहा है। एक मेल सुबह 4 बजे कई स्कूलों को भेजा गया है। मेल एक ही है सीसी बीसीसी काफी स्कूलों को किया गया है। इसमें डीपीएस वसंतकुंज, एमिटी साकेत भी शामिल हैं। इस बीच ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में भी धमकी भरे कॉल्स आने के बाद नॉलेज पार्क में स्थित स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। एनसीआर को मिलाकर तकरीबन 100 से ज्यादा स्कूलों में धमकी भरा मेल आया है। दिल्ली में 50 से ज्यादा स्कूलों में बम की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर स्कूलों में जांच लगभग पूरी हो गई है लेकिन किसी भी स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नही मिला है। थोड़ी देर में सभी जगह एसओपी ओवर कर दी जाएगी। ईमेल कहां से आया है ये अभी तक लोकेट नही हुआ है।
एक ही ईमेल से स्कूलों को भेजी गई धमकी
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर ईमेल भेजा गया है। और यह एक ही पैटर्न पर लग रहा है। इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है। एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है। डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली कि सुबह करीब 4:15 बजे कई स्कूलों को एक ही ईमेल भेजा गया था। हमने कार्रवाई की और स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया। छात्रों को घर वापस भेजा गया। सभी स्कूलों में जांच चल रही है और हमारी तकनीकी शाखा ईमेल की जांच कर रही है, ऐसा लगता है कि यह एक सामूहिक ईमेल है। मैं छात्रों और अभिभावकों से शांत रहने का अनुरोध करना चाहता हूं घबराने की जरूरत नहीं है। हम प्रत्येक स्कूल की जांच करा रहे हैं और स्कूल प्रशासन के संपर्क में हैं।’