नई दिल्ली: टाइम मैगजीन ने 17 अप्रैल को वर्ष 2025 की ‘100 सबसे प्रभावशाली लोगों’ की सूची जारी की है, जिसमें दुनियाभर की राजनीति, विज्ञान, कला और सामाजिक क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों को शामिल किया गया है। हालांकि, इस वर्ष की सूची में एक भी भारतीय नागरिक को स्थान नहीं मिला है, जो हाल के वर्षों में पहली बार हुआ है।
हालांकि, भारतीय मूल की रेश्मा केवलरमणि को ‘लीडर्स’ श्रेणी में शामिल किया गया है। वे अमेरिका स्थित Vertex Pharmaceuticals की सीईओ हैं और किसी बड़े सार्वजनिक रूप से ट्रेड होने वाले अमेरिकी बायोटेक फर्म की पहली महिला प्रमुख हैं।
रेशमा केवलरमणि ने 11 वर्ष की उम्र में भारत से अमेरिका प्रवास किया था। उनके नेतृत्व में Vertex को sickle cell disease के इलाज के लिए CRISPR तकनीक आधारित जेनेटिक थेरेपी की पहली एफडीए मंजूरी मिली, जो जीनोमिक मेडिसिन के क्षेत्र में मील का पत्थर मानी जा रही है।
टाइम मैगजीन में उनके बारे में लिखे गए प्रोफाइल में लेखक और उद्यमी जेसन केली ने उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा, “रेशमा विज्ञान की सीमाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं और उन्होंने दवा अनुमोदन प्रक्रिया को भी बखूबी संभाला है।”
पिछले वर्ष भारतीय हस्तियां थीं शामिल
टाइम की 2024 की सूची में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक को शामिल किया गया था। ऐसे में इस साल किसी भी भारतीय की अनुपस्थिति ने सोशल मीडिया पर चर्चा को जन्म दिया है। कई लोगों ने इस पर हैरानी जताई है कि तकनीक, कूटनीति और कला जैसे क्षेत्रों में भारत की वैश्विक मौजूदगी बढ़ने के बावजूद इस सूची में उसे कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला।
सूची में कौन-कौन हुए शामिल
‘लीडर्स’ श्रेणी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, मेक्सिको की राष्ट्रपति पद की प्रबल दावेदार क्लाउडिया शीनबाम, बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस, और अमेरिकी सीनेटर जेडी वेंस शामिल हैं। अन्य श्रेणियों में ग्रेटा गर्विग, एलन मस्क, सेरेना विलियम्स, स्नूप डॉग, एड शीरन और रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनाया को भी जगह दी गई है।
टाइम की यह वार्षिक सूची पिछले 21 वर्षों से वैश्विक प्रभाव और सॉफ्ट पावर को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण पैमाना मानी जाती है, जिसमें राजनीति से लेकर नवाचार तक विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को सम्मानित किया जाता है।