नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री की चमक-धमक हर किसी को मंजिल नहीं देती। कुछ सितारे शोहरत की ऊंचाइयों पर पहुंचते हैं, तो कुछ गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं। ऐसी ही एक कलाकार हैं सनोबर कबीर, जिन्होंने बॉलीवुड, टेलीविजन और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिल सकी जिसकी वे हकदार थीं।
रेखा की ‘बेटी’ बनकर की थी शुरुआत
सनोबर कबीर ने साल 1999 में रेखा की फिल्म ‘मदर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने रेखा की बेटी जिया ब्रिटानिया का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने ‘अंगार – द फायर’, ‘महबूबा’ और ‘बस्ती’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी।
टीवी और म्यूजिक की ओर बढ़ाया कदम
बॉलीवुड में सफलता नहीं मिलने के बाद सनोबर ने छोटे पर्दे की ओर रुख किया। वह ‘आरजू है तू’, ‘तुम बिन जाऊं कहां’ और ‘करिश्मा’ जैसे टीवी शोज़ में नजर आईं। हालांकि यहां भी उन्हें वह लोकप्रियता नहीं मिली जिसकी उन्हें तलाश थी।
सनोबर ने इसके बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी पहचान रीमिक्स सॉन्ग्स के जरिए बनाने की कोशिश की। उनका गाना ‘मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो’ काफी पॉपुलर हुआ और उन्हें पहली बार दर्शकों से पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने ‘द रिटर्न ऑफ कांटा मिक्स’, ‘डीजे हॉट रीमिक्स वॉल्यूम 4’ और ‘बॉम्शेल बेब’ जैसी म्यूजिक एल्बम्स में भी काम किया।
पर्सनल लाइफ में मिली स्थिरता
सनोबर का फिल्मी सफर भले ही संघर्षों से भरा रहा हो, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने स्थिरता पाई। वह मशहूर एक्ट्रेस सोनम की कजिन और वरिष्ठ अभिनेता रज़ा मुराद की भांजी हैं। साल 2010 में सनोबर ने मॉडल और एक्टर राजीव सिंह से शादी की थी। वर्ष 2014 में वह एक बेटे फतेह सिंह की मां बनीं।
वापसी की तैयारी में सनोबर
अब 45 वर्ष की हो चुकीं सनोबर कबीर एक बार फिर टीवी की दुनिया में वापसी करना चाहती हैं। लंबे समय तक ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाने के बाद अब वह एक बार फिर से एक्टिंग में सक्रिय होना चाहती हैं।
सनोबर की कहानी उन कलाकारों की प्रेरणा बन सकती है जिन्होंने जीवन में कई मोर्चों पर प्रयास किया, असफलता झेली लेकिन हार नहीं मानी। अब देखना होगा कि छोटे पर्दे पर उनकी वापसी उन्हें दर्शकों से वह पहचान दिला पाती है या नहीं, जिसकी उन्हें बरसों से तलाश रही है।