कौन है Shefali Jariwala का पति Parag Tyagi और और क्या कनेक्शन है म्यूज़िक डायरेक्टर Harmeet Singh से

कौन है Shefali Jariwala का पति Parag Tyagi और और क्या कनेक्शन है म्यूज़िक डायरेक्टर Harmeet Singh से
कौन है Shefali Jariwala का पति Parag Tyagi और और क्या कनेक्शन है म्यूज़िक डायरेक्टर Harmeet Singh से

नई दिल्ली: फिल्म और टेलीविज़न जगत से एक दुखद ख़बर सामने आई है। मशहूर अभिनेत्री और ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का 27 जून को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वह 42 वर्ष की थीं। अपनी दमदार स्क्रीन प्रजेंस और डांसिंग स्टाइल से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली शेफाली ने 2002 में ‘कांटा लगा’ म्यूज़िक वीडियो से रातोंरात लोकप्रियता हासिल की थी।

शेफाली की निजी ज़िंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रही। उन्होंने 2014 में अभिनेता पराग त्यागी से शादी की थी। दोनों ने चार साल डेटिंग के बाद शादी की थी और रियलिटी शोज़ नच बलिए 5 और नच बलिए 7 में साथ नजर आए थे।

कौन हैं पराग त्यागी?

पराग त्यागी एक प्रसिद्ध टीवी और फिल्म अभिनेता हैं। उन्होंने पवित्र रिश्ता से टीवी डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत और अमित सारिन जैसे कलाकार थे। फिल्मों में भी उन्होंने अ वेडनसडे, फिर और सरकारु वारी पाटा जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। 49 वर्षीय पराग टेलीविज़न और फिल्मों दोनों में अपने सशक्त अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं।

पहले पति थे Meet Bros के हरमीत सिंह

शेफाली की पहली शादी मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से हुई थी, जो पॉपुलर म्यूज़िक जोड़ी ‘Meet Bros’ का हिस्सा हैं। मीत ब्रदर्स—हरमीत और मनीत सिंह—‘बेबी डॉल’, ‘चिट्टियां कलाइयां’ जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, शेफाली और हरमीत की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और 2009 में दोनों का तलाक हो गया।

शेफाली जरीवाला का अचानक यूं दुनिया छोड़ जाना फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस के लिए गहरा झटका है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक और सेलेब्स उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Digikhabar Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.