दूसरे चरण की किन-किन सीटों पर कल होगा मतदान, कौन था 2019 की सीटों का बादशाह

Election 2024
Election 2024

दूसरे चरण की किन-किन सीटों पर कल होगा मतदान, कौन था 2019 की सीटों का बादशाह

दूसरे चरण की किन-किन सीटों पर कल होगा मतदान, कौन था 2019 की सीटों का बादशाह

दुनिया के सबसे बड़े चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा। भारत के विशाल संसदीय चुनावों का रथ सात चरणों में से दूसरे चरण में 26 अप्रैल को शुरू हो रहा है, जिसमें सभी की निगाहें दक्षिणी राज्यों केरल और कर्नाटक पर हैं।

आपको बता दें कि 13 राज्यों की 88 सीटों पर कल वोटिंग होगा, अगर 2019 चुनाव की बात करें तो BJP 50, कांग्रेस 21 सीट जीती थीं और NDA के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। दूसरे चरण में 1,198 उम्मीदवार मैदान में जिसमें से 1,097 पुरुष और 100 महिला, और एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है। ADR ने बताया कि 1198 में से 21% यानी 250 उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस से जुड़े हैं। 1198 में से 390 यानी 33% उम्मीदवार करोड़पति है, 6 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है और तीन उम्मीदवारों के पास 500 से 1,000 रुपए की संपत्ति है। दूसरे दौर के दावेदारों में भारत के कई दिग्गज नेता शामिल है। जिसमें से स्पीकर ओम बिरला, तिरुअनंतपुरम से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, कर्नाटक से भाजपा के तेजस्वी सूर्या, उत्तर प्रदेश से हेमा मालिनी और अरुण गोविल, वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तिरुअनंतपुरम से शशि थरूर, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भाग्य का फैसले के लिए कल वोट डाले जाएंगे।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.