Share Market Update: शेयर बाजार में गिरावट, Sensex और Nifty गिरे

Share Market Update: शेयर बाजार में गिरावट, Sensex और Nifty गिरे
Share Market Update: शेयर बाजार में गिरावट, Sensex और Nifty गिरे

नई दिल्ली: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों और निरंतर विदेशी पूंजी बहिर्वाह के कारण निवेशक सतर्क नजर आए। इस दौरान, 30-शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 137.22 अंक गिरकर 74,202.87 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 28 अंक गिरकर 22,516.70 अंक पर कारोबार कर रहा था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्कों के फैसले को लेकर चिंतित हैं, जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था के धीमा होने का डर है। हालांकि, ट्रंप के द्वारा कुछ कनाडाई और मेक्सिको उत्पादों पर शुल्कों को 2 अप्रैल तक टालने के निर्णय के बाद भी बाजार की चिंताएं कम नहीं हुईं।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

बीते कारोबारी सत्र में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, ग्रासिम और एल एंड टी जैसे शेयरों में 2% तक की तेजी आई। वहीं, इन्फोसिस, श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, सिप्ला और विप्रो ने गिरावट दर्ज की, जो 1.3% तक थी।

सेक्टरल प्रदर्शन

निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसमें 1% की गिरावट आई। निफ्टी बैंक, निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में भी हल्की गिरावट आई, जो 0.2% थी। वहीं, निफ्टी मेटल इंडेक्स ने उलटकर 0.4% का उछाल देखा।

रुपया डॉलर के मुकाबले

रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 87.18 पर पहुंच गया। यह गिरावट वैश्विक व्यापार संबंधित अनिश्चितताओं और घरेलू इक्विटी से लगातार विदेशी पूंजी बहिर्वाह के कारण आई। हालांकि, कमजोर अमेरिकी डॉलर और कम होते कच्चे तेल के दामों ने भारतीय मुद्रा को अधिक गिरावट से बचाया।

भारतीय मुद्रा ने इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में 87.13 पर कारोबार शुरू किया और 6 पैसे की गिरावट के साथ 87.18 पर पहुंच गई।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.