Good Friday पर शेयर बाजार Open or Close, जानिए अगली छुट्टी कब

Good Friday पर शेयर बाजार Open or Close, जानिए अगली छुट्टी कब
Good Friday पर शेयर बाजार Open or Close, जानिए अगली छुट्टी कब

मुंबई: गुड फ्राइडे के मौके पर आज यानी 18 अप्रैल 2025 को देश के प्रमुख शेयर बाजार – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) – बंद रहेंगे। गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो यीशु मसीह की क्रूस पर चढ़ाए जाने की स्मृति में मनाया जाता है। इसे कई राज्यों में राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया है, जिसके कारण सरकारी दफ्तरों, बैंक शाखाओं, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में भी अवकाश रहेगा।

एनएसई और बीएसई की वेबसाइटों पर दी गई जानकारी के अनुसार, आज न तो इक्विटी और न ही डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग होगी। इसके अलावा, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, एनडीएस-आरएसटी और ट्राई-पार्टी रेपो सेगमेंट में भी कारोबार स्थगित रहेगा।

एमसीएक्स पर भी रहेगा अवकाश

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी गुड फ्राइडे के अवसर पर पूरा दिन कारोबार बंद रहेगा। इसका मतलब है कि न तो सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक और न ही शाम 5:00 बजे से रात 11:30 बजे तक कमोडिटी ट्रेडिंग होगी।

2025 के शेयर बाजार अवकाश की सूची
गुड फ्राइडे के बाद शेयर बाजार अब

त्योहार / अवसरतारीखदिन
महाराष्ट्र दिवस1 मई 2025गुरुवार
स्वतंत्रता दिवस15 अगस्त 2025शुक्रवार
गणेश चतुर्थी27 अगस्त 2025बुधवार
गांधी जयंती / दशहरा2 अक्टूबर 2025गुरुवार
दिवाली लक्ष्मी पूजन21 अक्टूबर 2025मंगलवार
दिवाली – बलीप्रतिप्रदा22 अक्टूबर 2025बुधवार
प्रकाश पर्व (गुरु नानक देव जी)5 नवंबर 2025बुधवार
क्रिसमस25 दिसंबर 2025गुरुवार

बाजार में तेजी का रुख

बाजार में अवकाश से पहले गुरुवार को निवेशकों के लिए अच्छी खबर रही। विदेशी निवेशकों की वापसी से घरेलू बाजारों में जबरदस्त उछाल देखा गया। सेंसेक्स 1,508.91 अंकों की छलांग लगाकर 78,553.20 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,572.48 अंक तक चढ़कर 78,616.77 तक पहुंच गया। निफ्टी में भी करीब 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी कारोबारी सप्ताह में यह तेजी बरकरार रह सकती है, खासकर जब निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और विदेशी पूंजी का प्रवाह जारी है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.