शोपियां में बड़ी कामयाबी: लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

शोपियां में बड़ी कामयाबी: लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
शोपियां में बड़ी कामयाबी: लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

शोपियां (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के बस्कुचन क्षेत्र में गुरुवार को एक सफल तलाशी अभियान (CASO) के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। यह संयुक्त ऑपरेशन सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स (RR), जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की 178 बटालियन ने मिलकर अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, इमाम साहिब क्षेत्र के बस्कुचन गांव में विशेष इनपुट के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान एक बागान क्षेत्र में दो संदिग्धों की गतिविधि देखी गई। सुरक्षाबलों की सूझबूझ और रणनीतिक कार्रवाई के चलते एक संभावित मुठभेड़ टालते हुए दो आतंकियों—इर्फान बशीर और उजैर सलाम—को गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामद सामान में शामिल हैं:

  • 02 AK-56 राइफलें
  • 04 मैगजीन
  • 102 राउंड (7.62×39 मिमी)
  • 02 हैंड ग्रेनेड
  • 02 पाउच
  • ₹5400 नकद
  • 01 मोबाइल फोन
  • 01 स्मार्टवॉच
  • 02 बिस्किट पैकेट
  • 01 आधार कार्ड

पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

पहले भी हुई थी गिरफ्तारी

इससे पहले 19 मई को भी शोपियां के डीके पोरा क्षेत्र में सेना की 34RR, SOG शोपियां और CRPF की 178 बटालियन ने संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 2 पिस्तौल, 4 ग्रेनेड, 43 जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी।

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से टली बड़ी घटना

शोपियां पुलिस ने कहा कि यह सफलता सुरक्षा बलों की उन्नत सतर्कता, समन्वय और रणनीतिक क्षमता को दर्शाती है। समय रहते इन आतंकियों को पकड़ने से इलाके में संभावित बड़ी आतंकी घटना टल गई। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की सक्रियता और आपसी तालमेल एक बार फिर आतंकी मंसूबों पर भारी पड़ी है। इस प्रकार की कार्रवाइयों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की दिशा में बड़ा योगदान मिल रहा है।