बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस–राजद गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिहार के पूर्व शासन को “जंगलराज” करार देते हुए विपक्षी नीतियों को कठघरे में खड़ा किया।
इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने ₹9,519 करोड़ की 28 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में पाटलिपुत्र–गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सिक्स सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 500 मेगावाट बैटरी ऊर्जा प्रणाली, पानी और स्वच्छता योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ‘मेड इन इंडिया’ के तहत बनी पहली निर्यात योग्य लोकोमोटिव को भी गिनी के लिए रवाना किया।
विपक्ष की प्रतिक्रिया में, राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस रैली को “शो ऑफ स्पीच” बताया और आरोप लगाया कि सरकार रोज़गार, महंगाई और गरीबी जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है। वहीं, कांग्रेस ने 65% आरक्षण की मांग उठाते हुए सरकार से सवाल किया कि क्या सभी वर्गों को न्याय मिल रहा है।
यह प्रधानमंत्री मोदी की बिहार में चौथी यात्रा थी, जो यह संकेत देती है कि आगामी चुनावों में ‘विकास बनाम जंगलराज’ का मुद्दा भाजपा-एनडीए की रणनीति की आधारशिला बनने वाला है।