गृहमंत्री अमित शाह का ऐलान, ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के तीनों आतंकी ढेर, पाकिस्तान से जुड़े होने के पक्के सबूत

गृहमंत्री अमित शाह का ऐलान, ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के तीनों आतंकी ढेर, पाकिस्तान से जुड़े होने के पक्के सबूत
गृहमंत्री अमित शाह का ऐलान, ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के तीनों आतंकी ढेर, पाकिस्तान से जुड़े होने के पक्के सबूत

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को संसद में जानकारी दी कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन महादेव के तहत अंजाम दी गई।

लोकसभा में बोलते हुए शाह ने कहा, “सुलेमान, अफगान और जिब्रान – तीनों आतंकियों को कल हुए ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया। इन आतंकियों को रसद पहुंचाने वाले कुछ लोगों को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब आतंकियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो उन्हें उन्हीं हिरासत में लिए गए लोगों ने पहचाना।”

धार्मिक पहचान पूछकर की थी हत्याएं

शाह ने बताया कि यह हमला बेहद अमानवीय था, जहां बाइसरण घाटी में निर्दोष नागरिकों को उनके धर्म पूछकर मौत के घाट उतारा गया। उन्होंने कहा, “परिवार के सामने लोगों की हत्या की गई। यह हमला आतंक का घिनौना चेहरा दिखाता है।”

पाकिस्तान भागने से पहले ही ढेर

गृहमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि कोई भी आतंकी पाकिस्तान न भाग सके। ऑपरेशन महादेव को सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया। इस दौरान आतंकियों के रसद नेटवर्क को पहले ही नष्ट कर दिया गया था, जिससे उनका संपर्क और सहायता कट गई थी।

पाकिस्तानी आतंकी होने की पुष्टि

अमित शाह ने कहा कि इस हमले में शामिल तीनों आतंकी पाकिस्तान के नागरिक थे। उन्होंने विपक्ष के नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा, “कल चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि पाकिस्तान का क्या सबूत है? मैं पूछना चाहता हूं कि उन्हें पाकिस्तान को बचाकर क्या मिलेगा? अगर वह ऐसा कहते हैं, तो इसका मतलब है कि वह पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं।”

भारत के पास हैं पुख्ता सबूत

शाह ने दो टूक कहा कि भारत के पास पाकिस्तान की संलिप्तता के स्पष्ट और ठोस सबूत हैं। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों में राजनीति करने के बजाय एकजुटता दिखाएं।

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और तालमेल की जीत

यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की गहन खुफिया निगरानी और समन्वय का परिणाम है। ऑपरेशन महादेव को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जो भारत की आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक नीति को दर्शाता है।