
नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और सभी राजनीतिक दलों में अब सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर मंथन अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस सिलसिले में नई दिल्ली में गुरुवार को एक अहम बैठक हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के बीच विस्तृत चर्चा हुई।
मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि बातचीत “सकारात्मक माहौल” में हो रही है और सभी अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने बताया, “हम सभी छोटे-बड़े मुद्दों, सीटों, उम्मीदवारों और प्रचार रणनीति पर बातचीत कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए चिराग ने कहा, “जब नरेंद्र मोदी जैसे नेता आपके साथ हों, तो फिर किसी सम्मान या चिंता की कोई आवश्यकता नहीं होती। मुझे किसी बात की फिक्र नहीं है।”
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि सीट बंटवारे पर जल्द ही अंतिम फैसला ले लिया जाएगा और एनडीए में सबकुछ “सहज और ठीक” चल रहा है। उन्होंने दोहराया कि सभी घटक दल एकजुट होकर चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी में हैं।
गौरतलब है कि चिराग पासवान की पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है और अब वह बिहार विधानसभा चुनाव में भी अपने हिस्से की सीटों को लेकर सक्रिय भूमिका निभा रही है।
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले हैं 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। ऐसे में आने वाले दिनों में सीटों का ऐलान और उम्मीदवारों की घोषणा पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।