आचार्य प्रमोद कृष्णम एक बार फिर हुए कांग्रेस पर हमलावर, कही बड़ी बात

Achray Parmod Krishnam
Achray Parmod Krishnam

आचार्य प्रमोद कृष्णम एक बार फिर हुए कांग्रेस पर हमलावर, कही बड़ी बात

आचार्य प्रमोद कृष्णम एक बार फिर हुए कांग्रेस पर हमलावर, कही बड़ी बात

कांग्रेस के पूर्व नेता और संभल स्थित कल्कि धाम के प्रमुख आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसा है। गाजियाबाद में सोमवार को उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर हमला बोलते हुए कहा कि लगता है कि “कांग्रेस का घोषणा पत्र देखकर लगता है कि ये महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं जिन्ना की कांग्रेस है. ये घोषणापत्र मल्लिकार्जुन खरगे का घोषणा पत्र नहीं जिन्ना का घोषणापत्र लगता है।” आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपना चुनावी मेनिफेस्टो 6 अप्रैल को जारी किया था। इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने 5 न्याय, 25 गारंटी के साथ 300 से ज्यादा वादे किए हैं. अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने ‘एक देश, एक चुनाव’ का भी विरोध किया है. 48 पेज के इस मेनिफेस्टो में पार्टी ने किसान, यूथ, महिलाओं, बुजुर्ग और युवाओं को ध्यान में रखकर भी कई वादे किए हैं।

पीएम मोदी भी मेनिफेस्टो पर ले चुकें हैं चुटकी

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कांग्रेस के मेनिफेस्टो की तुलना मुस्लिम लीग से कर चुके हैं। इसे लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज करा चुकी है। पीएम मोदी ने नवादा, सहारनपुर और पुष्कर की रैलियों में कांग्रेस के घोषणा-पत्र को पूरी तरह से मुस्लिम लीग की छाप वाला बताया था। साथ ही यह भी कहा था कि न्याय पत्र का जो हिस्सा बचा हुआ है, उस पर वामपंथियों का प्रभाव है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.