अखिलेश यादव ने कन्नोज से दाखिल किया नामांकन, चाचा शिवपाल सिंह ने कह दी बड़ी बात

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने कन्नोज से दाखिल किया नामांकन, चाचा शिवपाल सिंह ने कह दी बड़ी बात

अखिलेश यादव ने कन्नोज से दाखिल किया नामांकन, चाचा शिवपाल सिंह ने कह दी बड़ी बात

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगे या नहीं, इस अटकल पर विराम लग गया है. आज उन्होंने कन्नौज से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव नामांकन दाखिल करते समय अखिलेश के साथ थे. आपको बता दें कि अखिलेश यादव 2014 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. वहीं अपनी दूसरी पारंपरिक सीट आजमगढ़ से भी अपने भाई धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है।

2000 से 2012 तक का सफर

अखिलेश यादव 2000-2012 तक लोकसभा सांसद रहे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 2012 में कन्नौज संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया.2017 में उनकी पार्टी यूपी में सरकार नहीं बना पाई और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वह 2019 में लोकसभा सांसद चुने गए और 2022 में यूपी विधानसभा के लिए चुने गए. यूपी विधानसभा चुनावों के बाद, यादव ने लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया और अपनी राज्य विधानसभा सीट बरकरार रखी. वहीं कन्नौज सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा.

भारी बहुमत से जीतेंगे अखिलेश यादव- शिवपाल यादव

इससे पहले आज, शिवपाल सिंह यादव ने कन्नौज सीट से अखिलेश की जीत पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा, “वह (अखिलेश) भारी बहुमत से जीतेंगे. पहले, अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने वह सीट (कन्नौज) जीती थी। और इस बार फिर, अखिलेश यादव जीतेंगे. डिंपल मैनपुरी से जीतेगी. हर कोई जानता है कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ) यहां से लड़ते थे और जीतते थे

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.