बॉक्सर विजेंदर सिंह बीजेपी में शामिल, कांग्रेस से लड़े थे 2019 का चुनाव, रहे थे असफल

Vijender Singh
Vijender Singh

बॉक्सर विजेंदर सिंह बीजेपी में शामिल, कांग्रेस से लड़े थे 2019 का चुनाव, रहे थे असफल

बॉक्सर विजेंदर सिंह बीजेपी में शामिल, कांग्रेस से लड़े थे 2019 का चुनाव, रहे थे असफल

मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलंपिक पदक विजेता और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। विजेंदर सिंह 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में दक्षिणी दिल्ली से लड़े थे, लेकिन वो असफल रहे। विजेंदर सिंह जाट समुदाय से आते हैं, जिसका हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़ी संख्या में सीटों पर राजनीतिक प्रभाव रहा है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद दिया बड़ा बयान

बीजेपी में शामिल होने के बाद विजेंदर सिंह ने कहा कि, एक तरफ से मेरी घर वापसी हो रही है, देश विदेश में खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है. जब से बीजेपी सरकार आई है, तब से खिलाड़ियों को आसानी हुई है. मैं पहले वाला विजेंदर हूं. गलत को गलत कहूंगा। साथ ही आपको ये भी बताते चले कि 2019 में उन्हें चुनाव हराने वाले बीजेपी के रमेश बिधूड़ी हैं जिन्हें 6 लाख 87 हजार से अधिक वोट मिले थे।

हरियाणा सरकार में इस पद पर थे विजेंदर सिंह

2008 में विजेंद्र ने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। जिसके बाद पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने उन्हें एचपीएस बनाया था। 2015 में पेशेवर मुक्केबाज बनने के दौरान भी उनके डीएसपी पद को लेकर विवाद खड़ा हुआ था, लेकिन सरकार ने उन्हें डीएसपी स्पोर्ट्स के पद पर बरकरार रखा। भारत के सबसे कामयाब बॉक्सरों में शुमार किए विजेंद्र ने अपने एमेच्योर कैरियर को तौबा करते हुए प्रोफेशनल बॉक्सर बनने का फैसला किया था।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.