सीआईएसएप जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को मारा थप्पड़, जानें क्यों मारा गया थप्पड़

सीआईएसएप जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को मारा थप्पड़, जानें क्यों मारा गया थप्पड़
सीआईएसएप जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को मारा थप्पड़, जानें क्यों मारा गया थप्पड़

अभिनेत्री से नेता बनी कंगना रनौत से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. दरअसल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा गया है. बीजेपी नेता को थप्पड़ जड़ने का आरोप सीआईएसएप की एक महिला जवान पर लगा है. जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि ये पूरा वाक्या दोपहर 3.30 बजे का है. अभिनेत्री चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थी. इसी दौरान सीआईएसएफ एलसीटी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा है. इसके बाद बीजेपी नेता के साथ चल रहे शख्स मयंक मधुर ने आरोपी महिला को थप्पड़ मारने की कोशिश की. फिलहाल आरोपी सीआईएसएफ कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो थप्पड़ मारने के पीछे का कारण कंगना रनौत द्वारा प्रदर्शनकारी किसान के विरोध में दिए गए नारों को बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि बीजेपी नेता कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से खड़ी हुई थी. उनके खिलाफ कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारे थे. चुनाव नतीजे कंगना रनौत के पक्ष में रहे और ये मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसदी का चुनाव जीत गई.

हाल ही में देशभर के 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव संपन्न हुआ. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को पूरी हुई. सभी के नतीजे एक साथ 4 जून को आए. इसमें बीजेपी 240 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि सत्ताधारी एलायंस 292 सीटों पर कब्जा की है, जो कि स्पष्ट बहुमत 272 के आंकड़ें से बहुत उपर है. परिणाम के बाद एनडीए दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को गठबंधन दल का नेता चुना गया. 9 जून को मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.