किसान आन्दोलन बना साइड इफेक्ट ! किसान आन्दोलन के चलते रेलवे ने की कई ट्रेने आंशिक रुप से रद्द
किसान आन्दोलन बना साइड इफेक्ट ! किसान आन्दोलन के चलते रेलवे ने की कई ट्रेने आंशिक रुप से रद्द
उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित विभिन्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।
ये 8 ट्रेन रहेगीं आंशिक रद्द
14526, श्रीगंगानगर-अंबाला आज से 1 मई तक बठिंडा तक ही होगी संचालित
14525, अंबाला-श्रीगंगानगर आज से 1 मई तक अम्बाला क जगह बठिंडा से होगी संचालित
14661, बाड़मेर-जम्मू तवी आज से 1 मई तक दिल्ली तक होगी संचालित
14662, जम्मू तवी-बाड़मेर आज से 1 मई तक दिल्ली से होगी संचालित
14735, श्रीगंगानगर-अंबाला ट्रेन आज से 1 मई तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा होगी संचालित
14736, अंबाला-श्रीगंगानगर ट्रेन आज से 1 मई तक अंबाला की जगह बठिंडा से संचालित
14887, ऋषिकेश-बाड़मेर आज से 1 मई तक बठिंडा से होगी संचालित
14888, बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन आज से 1 मई तक बठिंडा तक होगी संचालित
04745, चूरू-लुधियाना ट्रेन आज से 1 मई तक रद्द
04746, लुधियाना-हिसार ट्रेन आज से 1 मई तक रद्द
14654, अमृतसर-हिसार ट्रेन आज से 1 मई तक रद्द
14653, हिसार-अमृतसर 30 अप्रेल,1 व 2 मई को रद्द
14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन आज से 1 मई तक रद्द
14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर ट्रेन आज से 1 मई तक रद्द
04487, रोहतक-हांसी ट्रेन आज से 3 मई तक रद्द
04488, हांसी-रोहतक ट्रेन 30 अप्रेल से 4 मई तक रद्द