KKR के पूर्व खिलाड़ी Manoj Tiwari ने Gautam Gambhir को किया एक्सपोज, खोली पोल

KKR के पूर्व खिलाड़ी Manoj Tiwari ने Gautam Gambhir को किया एक्सपोज, खोली पोल
KKR के पूर्व खिलाड़ी Manoj Tiwari ने Gautam Gambhir को किया एक्सपोज, खोली पोल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू में मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मनोज तिवारी ने दावा किया कि गौतम गंभीर ने एक बार भारतीय क्रिकेट के महान कप्तान सौरव गांगुली के बारे में आपत्तिजनक बातें कही थीं।

तिवारी ने बताया कि जब सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) का हिस्सा बने थे, तब गंभीर ने उनका मजाक उड़ाया था। मनोज के मुताबिक, “गौतम ने दादा के बारे में कहा कि वो अपने संबंधों का फायदा उठाकर यहां आए हैं। जब मैंने यह बात दादा को बताई, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, ‘ठीक है।’ लेकिन मेरा फर्ज था कि मैं उन्हें बताऊं।”

यह विवाद केवल यहीं तक सीमित नहीं है। मनोज तिवारी ने 2015 के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान गंभीर के साथ हुई बहस का भी जिक्र किया। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए उस मैच में गंभीर और तिवारी के बीच ऐसा झगड़ा हुआ, जो कभी भुलाया नहीं जा सकता।

मनोज ने बताया कि वह बल्लेबाजी कर रहे थे, जब गंभीर स्लिप में खड़े होकर उन्हें गालियां देने लगे। तिवारी ने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा, ‘शाम को मिल, तुझे मारूंगा।’ मैंने जवाब दिया, ‘शाम को क्यों? अभी बाहर चलकर बात करते हैं।'”

यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा। मनोज ने कहा, “अंपायर ने गंभीर को पीछे धकेला, लेकिन वह बार-बार गालियां देते रहे। मैंने कभी किसी खिलाड़ी को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते नहीं देखा।”

मनोज के अनुसार, गंभीर ने मिड-ऑफ पर खड़े होकर भी उन्हें भला-बुरा कहा। अंपायर गंभीर के प्रभाव से डरते हुए ज्यादा सख्त कदम नहीं उठा सके। हालांकि, इस घटना के बाद गंभीर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

तिवारी ने कहा, “मैं गालियां सुनकर चुप नहीं बैठ सकता। जब कोई आपकी मां को गाली दे, तो विरोध करना जरूरी है। उस दिन के बाद से मेरे और गंभीर के बीच किसी तरह की बातचीत या मेलजोल की कोई गुंजाइश नहीं बची।”

गौतम गंभीर और मनोज तिवारी के बीच की यह दुश्मनी अब क्रिकेट जगत में एक चर्चित कहानी बन गई है। हालांकि, गंभीर ने इन आरोपों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.