‘India’s Got Latent’ Controversy: Samay Raina ने माफी मांगते हुए दिया बड़ा बयान

'India's Got Latent' Controversy: Samay Raina ने माफी मांगते हुए दिया बड़ा बयान
'India's Got Latent' Controversy: Samay Raina ने माफी मांगते हुए दिया बड़ा बयान

‘इंडिया गॉट लेटेंट’ रियलिटी शो में गेस्ट जज रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समाय रैना के विवादित बयान के बाद एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। इस विवाद ने न केवल जनता में गुस्से का तूफान खड़ा किया बल्कि इसके बाद कानूनी कार्रवाई भी की गई है।

फरवरी में, शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Beerbiceps) ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसमें एक प्रतियोगी के माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक सवाल पूछा गया। उन्होंने बाद में स्वीकार किया कि यह सवाल उन्होंने OG Crew के शो ‘ट्रुथ ऑर ड्रिंक’ से लिया था। हालांकि यह मजाक रणवीर द्वारा किया गया था, लेकिन समाय रैना और अन्य गेस्ट जजों को भी इस मामले में घसीटा गया, क्योंकि उन पर इसे बढ़ावा देने का आरोप लगा।

इसके बाद, इस घटना से जुड़े लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई, जिसमें इंटरनेट हस्तियां जैसे अपूर्वा मुखिजा और आशीष चंचलानी भी शामिल थे। रणवीर अल्लाहबादिया को इसके बाद अदालत में पेश होना पड़ा। समाय रैना, जो उस समय विदेश में थे, ने पुलिस के समन का तुरंत जवाब नहीं दिया, लेकिन भारत लौटने के बाद उन्होंने कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया और अपना बयान दर्ज कराया।

समाय रैना ने इस विवाद पर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि शो के दौरान किए गए टिप्पणियां स्वाभाविक रूप से की गई थीं और उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने अपनी टिप्पणियों की असंगतता को स्वीकार करते हुए अधिकारियों और जनता से भविष्य में अधिक सजग रहने का वचन लिया। रैना ने यह भी बताया कि इस विवाद का उनके मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा और इससे उनकी कनाडा टूर की योजना भी प्रभावित हुई।

समाय रैना ने शुरू में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान देने की मांग की थी, लेकिन महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इसे अस्वीकार कर दिया और शारीरिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता जताई।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.