अगरतला, 30 जनवरी : भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की अगरतला से सूरत की उड़ान में तबीयत खराब हो गई और उन्हें त्रिपुरा की राजधानी के एक लोकल अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है। अग्रवाल ने गलती से उड़ान के दौरान एक बोतल से जहरीला पदार्थ पी लिया, उनका मानना था कि उसमे पीने का पानी था।
रिपोर्टों के मुताबिक, फ्लाइट त्रिपुरा की राजधानी लौट आई और कर्नाटक रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान अग्रवाल को विमान से उतारकर अगरतला के ILS अस्पताल के ICU सेक्शन में भर्ती कराया गया।
वह खतरे से बाहर हैं।
32 वर्षीय मयंक अग्रवाल ने अपने मुंह, पेट और गले में जलन की शिकायत की थी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि अग्रवाल का मानना था कि बोतल में पीने का पानी था और इसलिए उन्होंने उससे पी लिया।
अधिकारियों के मुताबिक, अग्रवाल ने उसे पीने के तुरंत बाद जलन की शिकायत की, जिसमें जहरीला पदार्थ होने का संदेह है। साथ ही कर्नाटक के कप्तान, टीम मैनेजर रमेश को भी विमान से उतार दिया गया।