सिनेमाघरों में आने वाली फिल्मों के सीक्वल की तरह अब दर्शक वेब सीरीज के अगले सीजन का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। खासकर अगर सीरीज ‘पंचायत‘ जैसी हो, जिसके हर सीजन में दर्शकों को मजेदार डायलॉग्स और जबरदस्त कॉन्टेंट का मजा मिला हो।
‘पंचायत‘ का तीसरा सीजन 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है। 8 दिनों बाद दर्शक इस सीजन का मजा ले पाएंगे, लेकिन ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ये 8 दिन लोगों को 8 साल जैसे लग रहे हैं। ‘पंचायत‘ शायद एकमात्र ऐसी वेब सीरीज है जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर मजे ले सकते हैं।
ट्रेलर में क्या दिख रहा है?
‘पंचायत 3′ के ट्रेलर में दो अलग–अलग ग्रुप दिख रहे हैं जो एक–दूसरे पर हमले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक तरफ सचिव जी (जितेंद्र कुमार), मंजू देवी (नीना गुप्ता), प्रधानपति रघुबीर यादव (फैसल मलिक), प्रह्लाद चाचा (चंदन रॉय) और सान्विका अपने हाथों में लाठी–डंडे लिए नजर आ रहे हैं, तो उनके सामने बनराकस (दुर्गेश कुमार), सुनीता राजवर, पंकज झा और बाकी कलाकार दिख रहे हैं। इस ट्रेलर से एक बात तो साफ हो गई है कि इस बार फुलेरा गांव में जमकर हंगामा होने वाला है।
मनोज तिवारी का गाना और जबरदस्त डायलॉग्स
सीजन 3 में मनोज तिवारी का एक गाना भी है जो दर्शकों के दिलों को लूट रहा है। हर बार की तरह इस बार भी ‘पंचायत 3′ के ट्रेलर में दिखाए गए डायलॉग्स की भी जमकर तारीफ हो रही है।’
देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के बीच फुलेरा में भी चुनावी घमासान
देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के बीच इस बार फुलेरा गांव में पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं, जिसमें बनराकस भी मैदान में उतरेगा। यानी फुलेरा गांव में प्रधान की टक्कर बनराकस से होने वाली है।
‘पंचायत 3′ के ट्रेलर रिलीज के बाद ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर देखकर दर्शक जबरदस्त कमेंट भी कर रहे हैं।
‘पंचायत 3′ का ट्रेलर काफी मजेदार और दिलचस्प है। यह दर्शकों को पिछले दो सीजन की याद दिलाता है और साथ ही यह भी बताता है कि इस बार फुलेरा गांव में और भी ज्यादा हंगामा और मस्ती होने वाली है। 28 मई को रिलीज होने वाले इस सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
तो क्या आप भी ‘पंचायत 3′ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं?