Reshuffle in Commerce Ministry: राजेश अग्रवाल बने नए वाणिज्य सचिव, संतोष कुमार सारंगी को मिली नई जिम्मेदारी

Reshuffle in Commerce Ministry: राजेश अग्रवाल बने नए वाणिज्य सचिव, संतोष कुमार सारंगी को मिली नई जिम्मेदारी
Reshuffle in Commerce Ministry: राजेश अग्रवाल बने नए वाणिज्य सचिव, संतोष कुमार सारंगी को मिली नई जिम्मेदारी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वाणिज्य मंत्रालय में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 1994 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश अग्रवाल को नया वाणिज्य सचिव नियुक्त किया है। यह नियुक्ति वर्तमान सचिव सुनील बार्थवाल के 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने से करीब छह महीने पहले की गई है। अग्रवाल तब तक विशेष सचिव के रूप में वाणिज्य विभाग में सेवाएं देंगे।

राजेश अग्रवाल इस समय भारत-अमेरिका के बीच चल रही द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के प्रमुख वार्ताकार हैं। वह अगले सप्ताह अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जहां प्रस्तावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अहम बातचीत होनी है।

इसी क्रम में ओडिशा कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी संतोष कुमार सारंगी, जो जनवरी 2022 से विदेश व्यापार महानिदेशक (DGFT) के पद पर कार्यरत थे, को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, सरकार जल्द ही नए DGFT की नियुक्ति करेगी। तब तक के लिए किसी अतिरिक्त महानिदेशक (Additional DGFT) को अंतरिम रूप से जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का एक संबद्ध कार्यालय है, जो भारत की विदेश व्यापार नीति को बनाने और उसे लागू करने का कार्य करता है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और देशभर में फैले इसके 24 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से यह निर्यात को बढ़ावा देने, निर्यातकों को लाइसेंस जारी करने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने का कार्य करता है।

यह फेरबदल ऐसे समय पर हुआ है जब भारत कई देशों के साथ व्यापार समझौते को लेकर गहन वार्ता कर रहा है। ऐसे में इन नए अधिकारियों की भूमिका आने वाले दिनों में बेहद अहम मानी जा रही है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.