शिल्पा शेट्टी को मिला चैंपियंस ऑफ़ चेंज 2023 अवार्ड!

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को महाराष्ट्र में चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया. शिल्पा को महाराष्ट्र में जस्टिस के.जी बालाकृष्णन और जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा से विशेष पुरस्कार मिला है.

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ ये गुडन्यूज शेयर की और अपने अवॉर्ड के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की.

https://www.instagram.com/p/C2uuJvAoMRa/?igsh=bXF6cnBobmJ4bG01
Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.