उम्र बढ़ने को रोकने के लिए अपनी “ब्लूप्रिंट” परियोजना पर काम कर रहे करोड़पति बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन अब भारत आए हैं। इस दौरान उन्होंने भारत की संस्कृति और यहां के खास अंदाज के बारे में अपनी राय दी है।
भारत की मस्ती और बकचोदी को किया पसंद
ब्रायन जॉनसन ने भारत में होने वाली बकचोदी यानी मस्ती की संस्कृति की तारीफ की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मुझे भारत में बकचोदी बहुत पसंद है। काम को सीरियस लो, लेकिन खुद को नहीं।” उनका यह ट्वीट बहुत वायरल हुआ और काफी लोगों ने इसे पसंद किया।
इसके अलावा जॉनसन ने भारत के “जुगाड़” सिस्टम को भी सराहा, जो किफायती तरीके से समस्याओं का हल ढूंढने का तरीका है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि “जुगाड़ से अगर शॉर्टकट लिया जाता है, तो मुश्किल हो सकती है।”
वायु प्रदूषण पर जताई चिंता
भारत में वायु प्रदूषण को लेकर जॉनसन ने अपनी चिंता भी जाहिर की। उनका कहना है कि प्रदूषण को ठीक करने के लिए सिर्फ छोटे बदलाव नहीं, बल्कि बड़े और स्थायी बदलाव की जरूरत है। “भारत में वायु प्रदूषण को ठीक करने के लिए सिस्टम में बदलाव जरूरी है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि भारत इस समस्या का हल निकालेगा।”
भारत यात्रा के दौरान चर्चा
भारत में अपनी यात्रा के दौरान, जॉनसन ने मुंबई में ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और कॉमेडियन तन्मय भट्ट के साथ मिलकर तकनीकी और पर्यावरणीय समस्याओं पर बातचीत की।
स्वस्थ रहने के तरीके
ब्रायन जॉनसन अपनी खास जीवनशैली के लिए भी जाने जाते हैं। उनका आहार पौधों पर आधारित है, और वह रोज़ाना 100 से ज्यादा सप्लीमेंट्स लेते हैं। इसके अलावा, वह प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन जैसी प्रक्रिया भी करते हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने भारत की संस्कृति की जो तारीफ की, वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रही।
इस तरह, ब्रायन जॉनसन ने अपनी भारत यात्रा के दौरान यहां की संस्कृति और वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर अपनी सोच रखी और बताया कि वह सिर्फ सेहत के बारे में ही नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण के बारे में भी सोचते हैं।