फिर रोता हुआ ICC के पास क्यों पहुंचा पाकिस्तान

फिर रोता हुआ ICC के पास क्यों पहुंचा पाकिस्तान
फिर रोता हुआ ICC के पास क्यों पहुंचा पाकिस्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया, जिससे PCB को टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराने पर मजबूर होना पड़ा। इसके बाद ICC के दबाव पर भारत ने अपने मुकाबले पाकिस्तान से हटाकर दुबई में कराने पर सहमति जताई। हालांकि, अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

BCCI यह नहीं चाहता कि टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान के नाम वाली जर्सी पहनें। PCB ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अब ICC से मदद की अपील की है। इसके साथ ही, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस और फोटोशूट के लिए नहीं भेजा जाएगा। BCCI चाहता है कि ये कार्यक्रम दुबई में आयोजित हों।

PCB का मानना है कि BCCI इस विवाद को बेवजह खींच रहा है। एक PCB अधिकारी ने कहा, “क्रिकेट में राजनीति लाना खेल के लिए सही नहीं है। पहले पाकिस्तान जाने से इनकार किया, अब जर्सी पर मेजबान देश का नाम नहीं चाहते। हमें उम्मीद है कि ICC निष्पक्षता से इस मामले का हल निकालेगा।”

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.