
उत्तरकाशी/देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को भारी बादल फटने (Cloudburst) की घटना ने भारी तबाही मचाई। इस हादसे में अब तक कम से कम 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में भारी दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में हुआ, जहां खीर गंगा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया। नदी का पानी मलबे के साथ बेकाबू हो गया और कई होटल, होमस्टे और मकान इसकी चपेट में आ गए।
SDRF, सेना और पुलिस कर रही राहत-बचाव कार्य
घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व विभाग, और सेना की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि 10 से 12 मज़दूर मलबे में दबे हो सकते हैं। बचाव दल मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है।
20 से ज्यादा होटल और होमस्टे बह गए
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, धराली और खीर गंगा क्षेत्र में करीब 20 से 25 होटल और होमस्टे बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इस क्षेत्र से गंगोत्री धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये एक अहम पड़ाव था। बाढ़ के चलते कई पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
पुलिस की अपील – नदी से दूर रहें
उत्तरकाशी पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से नदी के पास न जाने की अपील की है। उन्होंने लिखा,
“खीर गाड़ में अचानक जलस्तर बढ़ने से धराली क्षेत्र में नुकसान हुआ है। सभी नागरिक, बच्चे और पशु नदी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।“
पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश
उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात और भी बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं की चेतावनी दी है। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों और ग्रामीणों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
गंगोत्री यात्रा भी प्रभावित
इस हादसे का गंगोत्री यात्रा पर भी असर पड़ा है। प्रशासन ने गंगोत्री जाने वाले यात्रियों से फिलहाल यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
(अधिकृत अपडेट के लिए बने रहें)