कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान व्यक्ति ने क्यों मारा था थप्पड़, कन्हैया कुमार ने लगाया गंभीर आरोप

Kanhaiya Kumar
Kanhaiya Kumar

कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान व्यक्ति ने क्यों मारा था थप्पड़, कन्हैया कुमार ने लगाया गंभीर आरोप

कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान व्यक्ति ने क्यों मारा था थप्पड़, कन्हैया कुमार ने लगाया गंभीर आरोप

शुक्रवार को दिल्ली से एक चौकने वाली खबर सामने आई है, दिल्ली की नॉर्थ सीट से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्हैया कुमार शुक्रवार को नए उस्मानपुर के आम आदमी पार्टी के दफ्तर में प्रचार के लिए पहुंचे थे।जहां से मीटिंग पूरी होने के बाद आप पार्षद छाया शर्मा और वो जब एक साथ बाहर आए इस दौरन कई लोग नारेबाजी करते हुए कन्हैया के पास पहुंच गए इनमें से एक शख़्स ने माला पहनने के दौरन कन्हैया को थप्पड़ मारने लगा इसके बाद लोगों ने कन्हैया को काले झंडे दिखाते हुए गो बैक, गो बैक के नारी भी लगाये। साथ ही जिस व्यक्ति ने कन्हैया को थप्पड़ मारा उसने उन पर स्याही भी फेंकी। जिसके बाद कन्हैया के समर्थकों ने युवक को तुरन्त पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी इस दौरान हमलावर को काफी छोटे भी आई हैं हलांकि कन्हैया सुरक्षित हैं लेकिन खबर है कि आप पार्षद छाया शर्मा से भी हाथापाई की गई है, और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, इसके बाद आरोप और प्रत्यारोप का शिलशिला शुरू हो गया। कन्हैया ने मनोज तिवारी पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद कन्हैया कुमार वहां पर कार पर चढ़कर लोगों को ललकारने लगे। कन्हैया ने भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी पर चुनाव हारने के कारण उनसे डरकर अपने ऊपर गुंडे भेजकर हमला करने का आरोप लगाया। कन्हैया ने कहा, ‘भाजपा 400 पार नहीं, लोकतंत्र को खत्म करने की तैयारी कर रही है। हमारा मुकाबला अन्याय से है। मैं डरने वाला नहीं हूं।’ जिसके बाद कन्हैया पर हमला करने वाले शख्स ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कन्हैया ने देश के खिलाफ नारे लगाए थे, जिसकी वजह से वो नाराज था। उन्होंने कहा कि कन्हैया ने भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल तेरे कातिल जिंदा हैं, हम शर्मिंदगी की तरह नारे लगाए थे। आज हमने उसके मुंह पर चांटा देकर जवाब दिया है कि भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता, जब तक हमारे जैसे सनातन शेर जीवित हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में इंडिया एलायंस की प्रत्याशी कन्हैया कुमार शुक्रवार को कैंपने के दौरान हमला करने वाला दक्ष कुमार गाजियाबाद का रहने वाला है। वह कुछ दिनों पहले जूते लेकर मस्जिद के अंदर घुस गया था। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। दक्ष, हिन्दू रक्षा दल (HRD) से भी जुड़ा हुआ है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.