चुनाव से पहले क्यों एलॉन मस्क आ रहे भारत, क्या हो सकता है अर्थव्यवस्था में बड़ा उलटफेर

PM Modi Meet Elon Musk
PM Modi Meet Elon Musk

चुनाव से पहले क्यों एलॉन मस्क आ रहे भारत, क्या हो सकता है अर्थव्यवस्था में बड़ा उलटफेर

चुनाव से पहले क्यों एलॉन मस्क आ रहे भारत, क्या हो सकता है अर्थव्यवस्था में बड़ा उलटफेर

इस साल अप्रैल का महीना कई मायनों में खास है, जैसे 19 तारिख से चुनाव शुरु होने वाले है। लेकिन अप्रैल महीना एक और वजह से खास होने वाला है। टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क भारत आने वाले है, और वे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे…मस्क का दौरा चर्चा में इस लिए बना हुआ है क्योकि जानकारों करा कहना है कि एलॉन मस्क भारत में निवेश करना चाहते हैं। और भारत में टेस्ला की फैक्टरी खोलना चाहते हैं…एलॉन मस्क का भारत दौरा 22 अप्रैल से शुरु होने वाला है… इस दौरान वो नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे… मस्क ने भारत दौरे की जानकारी एक्स पर ट्विट कर के दिया है… ऐसा पहली बार होगा कि एलॉन मस्क भारत आएंगे… हालाकिं प्नधानमंत्री मोदी और मस्क इससे पहले दो बार मिल चुके है… पहली बार पीएम मोदी और मस्क 2015 में कैलिफोर्निया के टेस्ला फैक्ट्री में मिले थे, और दुसरी बार 2023 में पीएम मोदी जब अमेरिका के दौरे पर गए थे तब वो एलॉन मस्क से मिले थे। आपको बता दें कि टेस्ला की तरफ से पिछले साल जुलाई में कहा गया था कि 24 हजार डॉलर वाली किमत की ईवी का उत्पादन के लिए एक फैक्ट्री बनाना चाहते हैं, इस लिए ऐसा माना जा रहा है कि भारत के दौरे पर मस्क अपने इनवेस्टनेंट प्लान और भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्लाटं को लेकर ऐलान कर सकते हैं।भारतीय ग्राहक भी टेस्ला कार को लेकर बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, एलन मस्क भारत में टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत करेंगे। इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्री के साथ ज्वाइंट वेंचर कर सकते हैं। इस यूनिट के लिए कई राज्यों से बात की जा रही है। मुंबई और गुजरात सरकार की ओर जमीन देने का ऑफर आ भी चुका है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.