क्या स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी उतरेंगे चुनाव में?

Munawar Faruqui
Munawar Faruqui

क्या स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी उतरेंगे चुनाव में?

क्या स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी उतरेंगे चुनाव में?

मुनव्वर फारूकी स्टैंड- अप कॉमेडी के बाद ओटीटी शो लॉक अप में शामिल हुए थे जहां से वो विनर बनकर निकले। इसके बाद उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया और यहां भी जीत हासिल की। ऐसे में अब मुनव्वर ने राजनीति में शामिल होने पर बात की है जो पहले ही डोंगरी के राजा कहे जाते हैं। आपको बता दें कि मुनव्वर फारुकी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती चली जा रही है। बतौर स्टैंड-अप कॉमेडियन से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी, मुनव्वर ने कई उतार- चढ़ाव अपने करियर में देखें हैं, लेकिन हर मुश्किल को पार कर आज शोहरत की ऊंचाईयों पर खड़े हैं। कॉमेडियन के इस सफर में उनके फैंस ने पूरा साथ दिया। मुनव्वर के हर धूप- छांव में फैंस उनके साथ खड़े रहे हैं।कॉमेडी के बाद मुनव्वर फारूकी ओटीटी शो लॉक अप में शामिल हुए, जहां से वो विजेता बनकर बाहर निकले। इसके बाद कॉमेडियन ने बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया और यहां भी विजयी हुए। अब मुनव्वर ने राजनीति में शामिल होने पर बात की है।

क्या राजनीति में भी मुनव्वर लहराएंगे जीत का परचम

मुनव्वर फारुकी डोंगरी के राजा हैं। बिग बॉस में उनकी लोकप्रियता का दम पहले ही दिख चुका है। गंभीर आरोपों के बावजूद फैंस ने दिल खोलकर उनके लिए वोट किए थे, जिसके बाद वो बिग बॉस सीजन 17 के विनर हो गए। ऐसे में अगर कॉमेडियन पॉलिटिक्स ज्वाइन करते हैं, तो वहां भी उन्हें चाहने वालों का फुल सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, मुनव्वर फारुकी अभी राजनीति ज्वाइन करने के मूड में नहीं हैं।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.