दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद वायरल हुई मां की तस्वीर, कर्तव्य और ममता का अद्भुत संगम

दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद वायरल हुई मां की तस्वीर, कर्तव्य और ममता का अद्भुत संगम
दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद वायरल हुई मां की तस्वीर, कर्तव्य और ममता का अद्भुत संगम

नई दिल्ली: महाकुंभ के लिए ट्रेन पकड़ने आए श्रद्धालुओं की दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के कुछ ही घंटों बाद, एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है।

मां, प्रहरी और योद्धा

वीडियो में एक महिला अपने छोटे बच्चे को आगे की ओर बांधे हुए, एक हाथ में लाठी लिए सुरक्षा व्यवस्था संभालती नजर आ रही है। यह तस्वीर कर्तव्य, ममता और शक्ति का अद्भुत संगम दिखाती है।

एक तरफ, उसकी मुस्कान में एक मां की कोमलता झलकती है, तो दूसरी ओर, उसके हाथ में पकड़ी लाठी उसकी दृढ़ता और जिम्मेदारी का प्रतीक है। यह दृश्य उन सभी कामकाजी माताओं के संघर्ष और समर्पण का प्रमाण है, जो घर और ड्यूटी दोनों को पूरी निष्ठा से निभाती हैं।

इंटरनेट पर बिखरा प्यार, मां के जज्बे को सलाम

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को बेहद सराहा जा रहा है। एक यूजर ने लिखा,
“दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद, एक महिला आरपीएफ कर्मी अपने एक साल के बच्चे को गोद में लिए ड्यूटी पर तैनात है। पता नहीं, इस पर गर्व करूं या दुखी हो जाऊं।”

दूसरे यूजर ने कहा,
“मां, रक्षक और योद्धा। एक आरपीएफ महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चे को गोद में लिए ड्यूटी पर तैनात, साबित कर रही है कि महिलाएं हर चुनौती को संतुलित कर सकती हैं। सलाम!”

एक अन्य यूजर ने कविता के रूप में लिखा,
“वर्दी में एक औरत, निडर मगर दयालु,
बच्चे को संभाले, पर कभी ना पीछे,
रेलवे प्लेटफार्म पर, रात की पहरेदार,
मां के प्यार संग, कर्तव्य का हथियार।”

शनिवार रात की भगदड़

शनिवार रात दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 के फुटओवर ब्रिज पर अचानक मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। दर्जनों लोग घायल हुए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लिए इंतजार कर रही भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। जब कुछ यात्री सीढ़ियों से उतरते समय फिसल गए, तो घबराहट में लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

कर्तव्य और ममता की मिसाल

इस दर्दनाक घटना के बीच महिला आरपीएफ कर्मी का यह वीडियो लोगों के दिलों में उम्मीद और प्रेरणा जगा रहा है। यह सभी माताओं के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है, जो हर परिस्थिति में अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटतीं।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.