गुजरात ATS और DRI ने 100 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी का किया भंडाफोड़

गुजरात ATS और DRI ने 100 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी का किया भंडाफोड़
गुजरात ATS और DRI ने 100 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी का किया भंडाफोड़

गुजरात के अहमदाबाद में एंटी-टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने मिलकर एक बड़ी सोने की तस्करी की योजना का भंडाफोड़ किया। इस ऑपरेशन में 87.9 किलोग्राम सोने की बार, 19.6 किलोग्राम सोने के गहने, 11 लग्जरी घड़ियां और 1.37 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। इन सामानों की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

सील किए गए सामान

प्रारंभिक जांच से यह बात सामने आई है कि कम से कम 57 किलोग्राम सोना विदेशों से तस्करी करके भारत लाया गया था। जांच में इस तस्करी के लिए अपार्टमेंट किराए पर लेने वाले मेघ शाह और उनके पिता महेन्द्र शाह की भूमिका पर शक जताया जा रहा है। महेन्द्र शाह का दुबई में व्यावसायिक संपर्क है और वह शेयर बाजार के निवेशक हैं।

जांच में शामिल लोग

गुजरात एटीएस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पुलिस (DIG) सुनील जोशी ने बताया कि यह छापा विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर मारा गया था। अधिकारी अपार्टमेंट में दाखिल होने के लिए मेघ शाह के एक रिश्तेदार से चाबी लेकर पहुंचे, जो बिल्डिंग में ही रहता है। इस व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है। डीआरआई अब इस मामले की आगे जांच कर रहा है ताकि यह पता चल सके कि सोने, घड़ियों और नकदी का स्रोत क्या है और यह अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से कैसे जुड़ा हुआ है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.