
पहलगाम से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है जिसमें एक नवविवाहित महिला अपने पति के शव के पास बैठी है। यह दृश्य जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद का है, जहां 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस तस्वीर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है।
तस्वीर में जो शव जमीन पर पड़ा है, वह 26 वर्षीय विनय नारवाल का है, जो हरियाणा के करनाल के रहने वाले और भारतीय नौसेना में अधिकारी थे। वह मात्र सात दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे और छुट्टी पर कश्मीर घूमने आए थे। रक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की है कि नारवाल कोच्चि में तैनात थे और 16 अप्रैल को शादी करने के बाद वह पत्नी के साथ छोटा सा हनीमून मनाने कश्मीर आए थे।
सपनों से भरी नई ज़िंदगी चंद दिनों में तबाह
विनय नारवाल की शादी की रिसेप्शन 19 अप्रैल को हुई थी और पूरा परिवार जश्न में डूबा था। लेकिन अब घर में मातम पसरा है। पड़ोसी नरेश बंसल ने ANI से बात करते हुए कहा, “चार दिन पहले ही शादी हुई थी। सभी बहुत खुश थे। अब सुनने में आया कि आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी और वहीं उनकी मौत हो गई। वह नौसेना में अधिकारी थे।” विनय नारवाल की मौत से उनका परिवार, गांव, और नौसेना समुदाय शोक में डूबा है। उन्हें एक होनहार युवा अधिकारी के रूप में जाना जाता था, जिनका भविष्य बेहद उज्जवल माना जा रहा था।
देशभर में आक्रोश और विरोध प्रदर्शन
इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई है। घाटी के बारामूला, श्रीनगर, पुंछ, कुपवाड़ा और अखूर क्षेत्र के खोड गांव में लोगों ने मोमबत्ती जुलूस निकालकर हमले के खिलाफ आवाज बुलंद की। जम्मू में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, हमले में महाराष्ट्र के पांच पर्यटक भी मारे गए हैं।
पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह की सख्त प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वीभत्स हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़ भारत लौटने का निर्णय लिया और बुधवार सुबह भारत पहुंचे। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं और सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से व्यथित हूं। मृतकों के परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।” यह हमला न सिर्फ घाटी की शांति को चुनौती है बल्कि हर भारतीय के दिल में एक असहनीय पीड़ा छोड़ गया है।