Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान ने झाड़ा पल्ला, कहा ‘स्थानीय विद्रोह’ का हिस्सा

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान ने झाड़ा पल्ला, कहा ‘स्थानीय विद्रोह’ का हिस्सा
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान ने झाड़ा पल्ला, कहा ‘स्थानीय विद्रोह’ का हिस्सा

इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने खुद को इससे अलग बताया है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने हमले को “स्थानीय विद्रोह” करार देते हुए कहा कि इसका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत में ख्वाजा आसिफ ने कहा, “पाकिस्तान का पहलगाम आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है। ये विदेशी हस्तक्षेप नहीं बल्कि स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं कश्मीर में भारत सरकार की नीतियों के खिलाफ गुस्से का परिणाम हैं। यह बयान उस वक्त आया जब एक दिन पहले ही पहलगाम की खूबसूरत वादियों में हुए इस हमले ने देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें भारतीय और विदेशी पर्यटक शामिल थे।

दुनिया ने भारत के साथ दिखाई एकजुटता

पहलगाम हमले की गूंज अंतरराष्ट्रीय मंचों तक भी पहुंच गई है। दुनिया के कई बड़े नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता दिखाई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले की तीव्र निंदा की है। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत में इस “जघन्य हमले” की निंदा की और भारत को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि वह पहलगाम में हुए आतंकी हमले से “गहराई से दुखी” हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों, घायलों, भारत सरकार और पूरे भारतीय जनमानस के प्रति संवेदना प्रकट की। भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि इस तरह के हमलों से देश की आतंक के खिलाफ लड़ाई कमजोर नहीं होगी, बल्कि और सशक्त होगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि हमले के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।