
नई दिल्ली: बॉलीवुड में भाई-बहनों की जोड़ियों की बात की जाए, तो इतिहास गवाह है कि ज़्यादातर मामलों में एक ही नाम बड़ा बन पाया है, जबकि दूसरा पीछे छूट गया। कुछ अपवाद ज़रूर हैं, लेकिन आमतौर पर स्टारडम का मुकाम एक ही को मिलता है। इसी फेहरिस्त में एक और जोड़ी है नेपाल के राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले मनीषा कोइराला और उनके भाई सिद्धार्थ कोइराला की।
मनीषा कोइराला का नाम आज भी 90 के दशक की दिग्गज अदाकाराओं में शुमार होता है। हाल ही में वे संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज़ हीरामंडी में नज़र आईं थीं। लेकिन उनके भाई सिद्धार्थ कोइराला, जिन्होंने फिल्मों में कदम तो रखा, पर बॉलीवुड में जरा भी मुकाम हासिल नहीं कर पाए।
मनीषा और सिद्धार्थ कोइराला का फिल्मी आग़ाज़
मनीषा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म फेरि भेटौला से की थी, और 1991 में सुभाष घई की फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी। इसके बाद उन्होंने दक्षिण भारतीय और हिंदी फिल्मों में खूब नाम कमाया।
वहीं सिद्धार्थ कोइराला, जो नेपाल के पहले प्रधानमंत्री बी.पी. कोइराला के पोते हैं, अपनी बहन की सफलता से प्रेरित होकर फिल्म इंडस्ट्री में आए, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। सिद्धार्थ ने कुल मिलाकर सिर्फ 5 फिल्मों में काम किया और फिर स्क्रीन से गायब हो गए।
सिद्धार्थ कोइराला का फिल्मी सफर
सिद्धार्थ ने शुरुआत बतौर निर्माता की और फिल्म पैसा वसूल को प्रोड्यूस किया। इसके बाद उन्होंने टेररिज़्म: बायो अटैक नाम की एक फिल्म की कहानी भी लिखी। 2005 में उन्होंने फन: कैन ऑल्सो बी डेंजरस समटाइम्स से अभिनय की शुरुआत की, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।
इसके बाद 2007 में फिल्म अनवर में उनके अभिनय की तारीफ जरूर हुई, खासकर इसके गीत मौला मेरे मौला ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई। लेकिन इसके बाद वह सिर्फ देख भाई देख और देशद्रोही 2 जैसी फिल्मों में नज़र आए और फिर बॉलीवुड से दूरी बना ली।
उन्होंने आखिरी बार नेपाली फिल्म मेघा में अभिनय किया, जो उनके लिए नेपाल में बतौर अभिनेता डेब्यू था।
आजकल कहां हैं सिद्धार्थ कोइराला?
सिद्धार्थ अब फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं और सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव नहीं रहते। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है। हालांकि उनकी बहन मनीषा समय-समय पर उनकी तस्वीरें खास मौकों पर साझा करती रहती हैं।
हाल ही में मनीषा ने सिद्धार्थ के जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें उनका लुक काफी बदला हुआ नजर आया। नेपाली पारंपरिक वेशभूषा में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं थीं।
जहां मनीषा कोइराला ने अपने अभिनय और प्रतिभा से बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया, वहीं उनके भाई सिद्धार्थ कोइराला अभिनय की दुनिया में कदम रखने के बावजूद पीछे रह गए। एक ही परिवार से होने के बावजूद दो अलग-अलग करियर ग्राफ दर्शाते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट के साथ-साथ समय, मौके और किस्मत भी बड़ी भूमिका निभाते हैं।