दिल्ली के फल व्यापारी की U.P में हुई हत्या!

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दिल्ली के फल व्यापारी की सरेआम हत्या कर दी गई, इस वारदात के बाद इलाके में फैली दहशत। व्यापारी एक दिन पहले ही बिजनौर धामपुर में अपने घर आया था, यहां पड़ोस के तीन लोगो ने व्यापारी का मर्डर कर दिया. परिजनों ने तीन लोगो के खिलाफ तहरीर देते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इस दौरान पुलिस ने जब लाश को पोस्टमार्टम के लिए उठाने का प्रयास किया तो मृतक के परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया, उनकी मांग थी कि पहले हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए पुलिस ने किसी तरह परिजनो को समझा बुझा कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Digikhabar Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.