तेजस्वी सिंह का मछली भोज, सियासी गलियारों में सियासत तेज
तेजस्वी सिंह का मछली भोज, सियासी गलियारों में सियासत तेज
कुछ दिनों में चुनाव है, और चुनाव प्रचार जोरों पर है, अब तक सिर्फ सियासत की गलियारों में आरोप औप प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा था लेकिन मंगलवार को सियासत में खाने पर भी बवाल हो गया, जिसमें बीजेपी को मुँह की खानी पड़ी। दरअसल तेजस्वी यादव अपनी चुनाव प्रचार के दौरान अपना एक वीडियो शेयर किया। उस वीडियो में वह वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी संग हेलिकॉप्टर में मछली रोटी खाते नजर आए। अब इसी वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला दिया। विजय सिन्हा ने कहा कि, ‘ ये लोग सनातनी बनना चाहते हैं लेकिन सनातनी संस्कार सीख नहीं पाए.. सावन में मटन खाते हैं और नवरात्र में मछली खाना। वोट के लिए इतने गिर गए हैं ये लोग कि.. धर्म, संस्कार को लज्जित करते हैं ये लोग। ये लोग धर्म का अपमान करते हैं।’, वहीं बीजेपी के बड़े नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘तेजस्वी जी सीजनल सनातनी हैं, तुष्टिकरण के पोषक हैं। जब इनकी सरकार थी तो वोट की खातिर इनके पिताजी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध तरीके से बसाया था। काफी संख्या में ऐसे लोग आए थे। ये वोट के सौदागर हैं, ना कि सनातनी पुजारी। ये सनातन का लबादा ओढ़कर तुष्टिकरण की राजनीति हैं।
जिसपर बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के आईक्यू का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में ‘दिनांक’ लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम। आखिर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।’